PM-CM पर दिए थे विवादित बयान, अब इस कांग्रेस नेता पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा; राज्यपाल ने दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से कांग्रेस नेता पर देशद्रोह का मामला चलेगा. राज्यपाल ने मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. कांग्रेस नेता पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ विवादित बयान देने का आरोप है. उन्होंने कहा कि वह इसको सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ सचिन चौधरी (फाइल फोटो) Image Credit:

यूपी के मुरादाबाद से कांग्रेस नेता और प्रदेश महाचिव सचिन चौधरी पर देशद्रोह का मामला चलाया जाएगा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कांग्रेस नेता पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. सचिन चौधरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विवादित बयान देने का आरोप है. यह मामला 11 अप्रैल 2020 को दर्ज हुआ था.

कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने कोरोना के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये विवादित टिप्पणी की थी. उनपर जनता को उकसाने और विद्रोह की भावना भड़काने का भी आरोप लगा था. इससे पहले सचिन चौधरी ने इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का भी रूख किया था, लेकिन अदालत ने उनकी अर्जी खारिज कर दी थी.

जनता को भ्रामक सूचना देने का भी आरोप

सचिन चौधरी के खिलाफ सदर थाना अमरोहा में 11 अप्रैल 2020 को इस मामले में केस दर्ज किया गया था. उन्होंने लॉकडाउन में बिना किसी पूर्व सूचना के प्रेस वार्ता आयोजित की थी. आरोप है कि इस दौरान उन्होंने भ्रामक सूचना जनता को दी और प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री पर असोभनिय टिप्पणी की, जो काफी वायरल भी हुआ था.

2019 के लोकसभा चुनाव में थे कांग्रेस प्रत्याशी

कांग्रेस नेता ने पीएम और सीएम पर देश-प्रदेश को भूखमरी के कागार पर पहुंचाने का बयान दिया था. पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज किया था और कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी भी हुई थी.  सचिन चौधरी थाना बाबूगढ़ के वानिया कल्याणपुर गांव के रहने वाले हैं. वह साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भी रह चुके हैं.

अब SC में चुनौती देंगे सचिन चौधरी

सचिन चौधरी ने 2019 में अमरोहा से लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन वह जीत नहीं सके और तीन नंबर पर रहे थे. उन्हें केवल 12510 वोट मिले थे. यहां से बीएसपी के दानिश अली को जीत मिली थी जबकि बीजेपी तीसरे स्थान पर रही थी. वहीं, सचिन चौधरी ने एनएसए लगाए जाने पर कहा कि ये फर्जी केस है, वह सुप्रीम कोर्ट में इसको चुनौती देंगे.