11 महीने के बच्चे को बेड में छिपाया, दम घुटने से मौत… मौलवी से मार खाने के बाद नाबालिग छात्रा ने लिया खौफनाक बदला

बागपत जिले से एक स्तब्ध कर देने वाली घटना सामने आई है. एक किशोरी ने मौलवी से बदला लेने के चक्कर में एक मासूम को मौत के मुंह में धकेल दिया. बदले की भावना से उसने मौलवी के रिश्तेदार के मासूम बच्चे को बेड में बंद कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी Image Credit:

बागपत के छपरौली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक किशोरी ने मौलवी द्वारा पिटाई किए जाने का खौफनाक बदला लिया है. किशोरी ने ऐसा कदम उठाया, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया. गुस्से में आकर किशोरी ने मौलवी के रिश्तेदार के मासूम बेटे को बेड के अंदर छिपा दिया. वहीं, अब उस मासूम की मौत हो गई है.

यह घटना बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव की है. किशोरी गांव के मदरसे में ही पढ़ाई करती है. करीब एक हफ्ते पहले मौलवी ने मदरसे में उसकी पीटाई की थी. लेकिन वह पिटाई को नहीं भूली और बदले की भावना में बड़ा कदम उठा लिया. पुलिस ने जांच के बाद नाबालिग को हिरासत में ले लिया है.

बेड से बदबू आने पर खोला तो उड़ गए होश

किशोरी ने करीब एक हफ्ते बाद रविवार को मौलवी से बदला लेने की ठानी. उसने मौक़ा पाकर मौलवी के रिश्तेदार शहजाद के 11 माह के बेटे को पकड़ लिया. इसके बाद उसने बच्चे को मौलवी के कमरे में बेड के भीतर बंद कर दिया. जिससे मासूम बच्चे की सांसें घुटने लगी और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई.

बच्चे को काफी देर न दिखने पर परिवारजनों ने उसका तलाश शुरू की. काफी देर बाद बच्चे को ढुंढते-ढुंढते वो लोग मौलवी के कमरे में पहुंचे. तभी बेड से बदबू आने पर उसे खोला गया तो परिवार के लोग बेशुद्ध हो गए. भीतर से मासूम का शव बरामद हुआ. इस घटने से पूरे परिवार में मातम छा गया, लोग रोने-बिलखने लगे.

किशोरी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया

परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. मदरसे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला गया. जिसमें किशोरी की हरकत साफ दिखाई दी. पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर किशोरी को हिरासत में लिया है. नाबालिग को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में किशोरी ने अपना गुनाह कबूल किया है. उसने बताया कि मौलवी द्वारा की गई पिटाई से आहत होकर ही उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

Latest Stories

नाबालिग लड़की, 30 साल का युवक और सैकड़ों बाराती… शाहजहांपुर में खुलेआम धर्मांतरण पर हिन्दू संगठनों ने काटा बवाल

सहारनपुर SIR सर्वे: वोटर सउदी अरब में, भाइयों ने कर दिए फर्जी साइन; अब पहुंचे सलाखों के पीछे

मुरादाबाद: खेत में महिला की खोपड़ी और कटे हाथ-पैर मिलने से हड़कंप, पहचान करने में जुटी पुलिस

जालौन इंस्पेक्टर मौत मामले में लेडी कांस्टेबल गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा; सर्विस रिवॉल्वर से चली थी गोली

इंडिगो संकट का 6वां दिन: अयोध्या एयरपोर्ट पर फंसे सैकड़ों श्रद्धालु, अधिकारी बोले- 5 में से केवल एक फ्लाइट कैंसिल

शादी के कार्ड में वायरस! सपा नेता के वाट्सऐप से फैला अश्लील कंटेंट, मुरादाबाद में मचा हड़कंप