जलालाबाद नहीं अब परशुरामपुरी कहिए जनाब! सरकार ने बदला एक और तहसील का नाम

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद तहसील का नाम बदलकर परशुरामपुरी कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह भगवान परशुराम की जन्मस्थली माना जाता है और इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस नाम परिवर्तन से स्थानीय लोगों में खुशी है और यह क्षेत्र के विकास में सहायक होगा. मार्च में नगर पालिका ने नाम परिवर्तन का प्रस्ताव भेजा था.

गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) Image Credit:

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद तहसील का नाम बदलकर परशुरामपुरी कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदेश जारी करते हुए नए नाम की अधिसूचना को अनुमति दी. जलालाबाद का नाम परशुरामपुरी किए जाने को लेकर लगातार इलाके के लोगों की तरफ से मांग की जा रही थी.

शाहजहांपुर के जलालाबाद में भगवान परशुराम की जन्मस्थली है और यह पौराणिक स्थलों में से एक है. इस वजह से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने का प्रस्ताव पारित करने के बाद बजट आवंटित कर विकसित किया जा रहा है. इस कारण जलालाबाद का नाम परशुराम पुरी किया जाना तर्कसंगत था,जलालाबाद का नाम परशुरामपुरी किए जाने की घोषणा के बाद वहां के लोगों में बहुत खुशी है.

मार्च में भेजा गया शासन को प्रस्ताव

24 मार्च को यहां के नाम बदले जाने को लेकर नगर पालिका जलालाबाद की बोर्ड बैठक हुई. इस बैठक में इसके नाम को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था. उस प्रस्ताव के बाद जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने 16 अप्रैल को पत्र लिखकर रिपोर्ट लगाई और इसके नाम बदलने को लेकर अनुरोध किया. उन्होंने रिपोर्ट में परशुरामपुरी या परशुराम धाम नाम रखने की बात कही गई थी. परशुराम की नगरी होने की वजह से लोगों को ये नाम पसंद आ रहा है.