लाठी-डंडों से पीटा, फिर जूते में भरकर पिलाया पेशाब…शिकायत करने पर युवक का दबंगों ने कर दिया ऐसा बुरा हाल
शाहजहांपुर में एक युवक को शिकायत करना भरी पड़ गया.आवारा पशुओं की शिकायत करने पर दबंग प्रधान और उसके साथियों ने युवक रामफल को लाठी-डंडों से पीटा. इसी के साथ उसे जूते में पेशाब भरकर जबरन पिला दिया. पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी से भी बदसलूकी की गई. फिलहाल युवक का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.यहां आवारा पशुओं की शिकायत 1076 नंबर पर करने से दबंग नाराज हो गए. दबंग उन्होंने ने पहले रामफल नाम के युवक की बेरहमी से पिटाई की. दबंग यहीं नहीं रुके, इसके बाद उस युवक को जूते में पेशाब भरकर जबरन पिला दिया गया. इसके अलावा पीड़ित ने भी आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के साथ भी बदसलूकी की गई. शिकायत लेकर जब पीड़ित युवक पुलिस के पास पहुंचा तो वहां भी उसकी बात नहीं सुनी गई.
ये पूरा मामला परौर थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव का है.ये घटना 14 नवंबर की है. यहां रामफल नाम के युवक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि को गांव की गौशाला की गायों को किसी ने छोड़ दिया था. उसका कहना है कि गौशाला से गाय छोड़े जाने के कारण वो उसके घर में घुसने लगीं. इससे परेशन होकर युवक ने प्रधान से इसकी शिकायत की. उस समय तो मामला शांत करवा दिया गया.
इस बात पर नाराज हो गए प्रधान
युवक का कहना है कि शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी पशुओं को लगातार खुला छोड़ दिया जाता था. इसके बाद युवक ने दबंग प्रधान से गौशाला के पशुओं को ठीक से बांधकर रखने की बात कह दी. साथ ही उसने ये भी कहा कि शासन से मिलने वाले 90 हजार रुपये आप लेते हैं, तो फिर गौशाला के जानवर खुले में क्यों घूम रहे हैं? बस इसी बात पर प्रधान उदयवीर भड़क गया और धमकाते हुए बोला कि उसे अभी मारें या बाद में. इस पर युवक ने जवाब दिया कि जिसे जैसा ठीक लगे, वैसा कर ले.
पीड़ित युवक ने क्या बताया?
अब पीड़ित युवक का कहना है कि अगले ही दिन वो खेत में काम कर रहा था. जब वो अपनी पत्नी के साथ खेत में आलू गाड़ रहा था तभी उसे गांव के ही दबंग प्रधान उदयवीर ने अपने साथियों के साथ उसे खेत में ही घेर लिया. युवक ने आरोप लगाया है कि उसे लाठी डंडों और लोहे के पाइप से पिटाई की गई. दबंग यहीं नहीं रुके इसके बाद उसे जूते में पेशाब भरकर पिलाई गई.
पत्नी के साथ भी अभद्रता
रामफल का दावा है कि उसके पत्नी के साथ भी अभद्रता की गई. ये सब होने के बाद वो पौरौथ थाने पहुंचे लेकिन यहां भी उनकी शिकायत नहीं सुनी गई. दबंगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल युवक पहले कलान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फिलहाल, युवक का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
