कैसे UP के विकास में भागीदार बनेगी शंख एयरलाइन? कंपनी के डॉयरेक्टर ने उड्डयन मंत्री को बताई पूरी रणनीति
शंख एयरलाइंस के निदेशक श्रवण विश्वकर्मा ने नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश में विमानन क्षेत्र के विकास पर चर्चा की. उन्होंने यूपी में बेहतर हवाई कनेक्टिविटी, यात्री सुविधाओं और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया. मंत्री ने शंख एयर के विजन का समर्थन किया और इसे यूपी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एयरलाइन बताया.
उत्तर प्रदेश में विमानन क्षेत्र के विकास की दिशा में शंख एयरलाइंस ने काम शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शंख एयर के डॉयरेक्टर श्रवण विश्वकर्मा ने दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से की मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विमानन क्षेत्र के विकास और दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की. इसमें देश और खासतौर पर उत्तर प्रदेश में विमानन क्षेत्र की संभावनाओं को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने यूपी में बढ़ते यात्री, अलग अलग शहरों की आपस में हवाई कनेक्टिविटी के विषय पर भी मंथन किया गया.
शंख एयर के डॉयरेक्टर श्रवण विश्वकर्मा के मुताबिक विभिन्न शहरों की आपस में कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में शंख एयर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण और दीर्घकालिक हो सकती है. उन्होंने मंत्री नायडू के सामने अपनी पूरी रणनीति साझा की. इस दौरान मंत्री नायडू ने शंख एयर के विजन का समर्थन किया. इसके लिए श्रवण विश्वकर्मा ने भी उनका आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बहुत तेजी से विकास के नए मार्ग पर बढ़ रहा है. शंख एयर भी राज्य के लोगों और यहां संभावनाओं को जोड़ने की दिशा में अपना योगदान देने के लिए तत्पर है.
यूपी की उम्मीद बनने का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि शंख एयर को महज एक एयरलाइन ही नहीं, बल्कि इसे उत्तर प्रदेश की उम्मीदों और संकल्प के प्रतीक के तौर पर बनकर उभारा जा रहा है. उन्होंने बताया कि कंपनी ने इसी लक्ष्य के हिसाब से अपने कदम बढ़ाए हैं. मकसद है कि शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर हो, यात्रा को अधिक तेज़ बनाया जा सके. इसके अलावा यूपी वालों की यात्रा को सुलभ और प्रभावशाली बनाने, स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के साथ ही राज्य के समग्र विकास में भागीदार बनना ही कंपनी का लक्ष्य है.
मंत्री ने किया समर्थन
श्रवण विश्वकर्मा ने दावा किया कि जब शंख एयर आकाश में उड़ान भरेगी, तब यह ना केवल शहरों को जोड़ेगी, बल्कि एक सशक्त उत्तर प्रदेश की आकांक्षाओं, उम्मीदों और भविष्य को भी अपने साथ लेकर चलेगी. इस संबंध में पूरी रणनीति नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के सामने रखा है और इसे देख समझ कर मंत्री ने भी इसका समर्थन किया है.