एक ही बाइक पर रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे थे परिवार के 6 लोग, मिक्सर मशीन से हुई टक्कर; 5 की मौत

रक्षाबंधन मनाकर एक बाइक पर सवार होकर छह लोग अपने घर लौट रहे थे. अचानक बाइक का बैलेंस बिगड़ा और मिक्सर मशीन से टक्कर हो गई. इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि एक बच्चे की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है.

श्रावस्ती में हादसे के मौके पर पहुंची पुलिस

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां रक्षाबंधन मनाकर एक बाइक पर सवार होकर छह लोग अपने घर लौट रहे थे. अचानक बाइक का बैलेंस बिगड़ा और मिक्सर मशीन से टक्कर हो गई. इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां एक बच्चे की भी मौत हो गई.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के मुताबिक मृतकों में दो महिलाएं, दो लड़कियां और बाइक चालक शामिल हैं. इनकी विजय कुमार वर्मा, बेटी नीतू, पत्नी सुनीता और एक बेटी ज्ञानवती के रूप में हुई है. यह हादसा हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के चौकी हरबंशपुर से महज़ 5 सौ मीटर की दूरी पर हुआ. पुलिस के मुताबिक बाइक और मिक्सर मशीन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक यह हादसा बाइक पर ओवर लोडिंग की वजह से हुआ है.

टंकी पर बैठा था बाइक चालक

पुलिस के मुताबिक तीन महिलाओं और दो बच्चों के बैठने की वजह से बाइक चालक को बैठने की जगह ही नहीं थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक खुद टंकी पर बैठकर बड़ी मुश्किल से बाइक चला रहा था. ऐसी स्थिति में आगे चल रहे मिक्सर मशीन को ओवरटेक करने में उसका बाइक से कंट्रोल छूट गया और टक्कर हो गई. चूंकि हादसे के वक्त बाइक की स्पीड भी ज्यादा थी. ऐसे में बाइक पर सवार सभी लोगों को गंभीर चोटें आईं. जिससे चार लोगों की मौके पर और एक की अस्पताल में मौत हो गई है.

एक बच्चे की हालत नाजुक

पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल हुए दोनों बच्चों की हालत नाजुक थी. उन्हें हॉयर सेंटर रेफर किया गया, जहां एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग दो दिन पहले रक्षाबंधन मनाने के लिए गए थे और सोमवार को एक साथ एक ही बाइक पर सवार होकर सभी लोग अपने घर लौट रहे थे. फिलहाल पुलिस इस हादसे को हर संभावित एंगल से जांच परखने की कोशिश कर रही है.