जिस मंदिर में दोनों ने खाईं थी साथ निभाने की कसमें, 22 दिन बाद वहीं दंपत्ति ने लगाई फांसी; हैरान कर देगी कहानी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक नवविवाहित जोड़े ने प्रेम विवाह के 22 दिन बाद उसी महामाई मंदिर में फांसी लगाकर जान दे दी, जहां उन्होंने शादी की थी. खुशीराम और मोहिनी ने परिवार के खिलाफ जाकर विवाह किया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस हैरान कर देने वाली दुखद घटना ने स्थानीय लोगों को चौंका दिया है.

सीतापुर में नवदंपत्ति ने की सुसाइड Image Credit:

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक नवविवाहित जोड़े ने एक साथ फांसी लगाकर जान दे दी है. घटना हरगांव थाना क्षेत्र के अनिया कला स्थित प्रसिद्ध महामाई मंदिर परिसर का है. इस जोड़े ने 22 दिन पहले इसी मंदिर में प्रेम विवाह किया था, लेकिन अब उनके शव पेड़ से लटके मिले हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस के मुताबिक मृतक दंपत्ति की पहचान सीतापुर के ही लहरपुर में बस्ती पुरवा निवासी खुशीराम (22) और उसकी नवविवाहित पत्नी मोहिनी (19) के रूप में हुई है. ये दोनों आपस में रिश्तेदार थे और रिश्तेदारी के साथ ही इनके बीच प्रेम संबंध हो गया. हालांकि दोनों इनके रिश्ते को मान्यता नहीं दे रहे थे. बावजूद इसके लंबे समय तक चले इस प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने घर वालों के खिलाफ जाकर 22 दिन पहले इसी मंदिर में प्रेम विवाह किया था.

अचानक उठाए इस कदम से सभी हैरान

पुलिस के मुताबिक इनकी शादी की खबर से दोनों परिवारों में तनाव की स्थिति तो बनी थी, लेकिन समय के साथ ही दोनों परिवार मान गए थे. इसकी वजह से हालात सामान्य होने लगे थे. ऐसे में खुशीराम के घर में मोहिनी खुशी-खुशी रहने लगी थी. वह धीरे धीरे अपने ससुराल के लोगों में घुलने मिलने भी लगी थी. तभी अचानक से ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद दोनों ने उसी मंदिर परिसर में आकर फांसी लगा लिया. दोनों के शव एक ही रस्सी से लटके हुए मिले हैं.

जांच में जुटी पुलिस

रविवार की सुबह जब मंदिर पर पूजा पाठ के लिए लोग पहुंचे तो इन्हें लटके हुए देखा और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है. हालांकि इस संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इंस्पेक्टर हरगांव बलवंत शाही के मुताबिक मामले की हर एंगल से जांच कराई जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा.

Latest Stories

‘हालात बता रहे मौत जवानी में होगी’ पहले लगाया स्टेटस, फिर किया सुसाइड; मेडिकल स्टूडेंट की मौत से हड़कंप

नर्सिंग छात्रा के बर्थडे पार्टी में कैसे पहुंचे मुस्लिम दोस्त? लव जिहाद के आरोप, बजरंगदल ने रेस्टोरेंट में काटा बवाल

नए साल में करना है आउटिंग, परफेक्ट हैं ये डेस्टिनेशन; जानें लखनऊ में कहां मनाए जश्न

कहीं भारी ना पड़ जाए नए साल का जश्न… सोशल मीडिया से खाली घरों की जानकारी जुटा रहे चोर, पुलिस ने किया अलर्ट

बॉर्डर पार किया, पाकिस्तान में सजा भी काटी; GF ने भी फेर लिया मुंह… हैरान कर देगी अधूरे प्यार की ये पूरी कहानी

तेरही में जिसके दूध से बना था रायता, रैबीज इंफेक्टेड थी वो भैंस; मौत होते गांव में फैल गई दहशत