‘PAK का पानी पीकर आ गए हैं इसलिए…’, अनिरुद्धाचार्य पर अखिलेश के बयान पर भड़के राजभर

ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राजभर ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे हमेशा विरोध में ही रहते हैं, चाहे वह राम मंदिर हो या किसान सम्मान निधि. कुछ लोग पाकिस्तान का पानी पीकर आ गए हैं.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर

उत्तर प्रदेश में कथावाचक विवाद वाला मामला अभी तक थमा नहीं है. इस बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक पुराने वीडियो ने इसमें हवा दे दी है. जिसमें अखिलेश यादव, अनिरुद्धाचार्य को कहते हैं कि हमारे रास्ते अलग और आपके अलग हैं. अब इसपर यूपी में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया दी है.

ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को जफराबाद के इस्माइला गांव में महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ अखिलेश यादव के बयान पर तंज कसा है. ओपी राजभर ने कहा, ‘अखिलेश जी आक्रामक होंगे ही, अयोध्या में जब भगवान श्रीराम का मंदिर बना उन्होंने उसका भी विरोध किया था.’

पाकिस्तान का पानी पीकर आ गए हैं…

यूपी में मंत्री ओपी राजभर से जब कथावाचकों पर अखिलेश यादव के आक्रामक होने पर सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा, ‘अखिलेश जी आक्रामक होंगे ही, अयोध्या में जब भगवान श्रीराम का मंदिर बना उसका विरोध किए, किसानों को सम्मान निधि 6000 रुपए का विरोध किए, आयुष्मान कार्ड का भी विरोध किए और जो गरिबों को राशन मिल रहा है उसका भी विरोध किए थे.’

उन्होंने कहा कि वो कहते हैं उनका रास्ता अलग है. लेकिन पुर्वांचल और आगरा एक्सप्रेस-वे पर हम भी चलते हैं और वो भी चलते है. संविधान की शपथ वो भी लेते हैं और हम भी लेते हैं. राजभर ने कहा, ‘कुछ लोग पाकिस्तान का पानी पीकर आ गए हैं इसलिए उनका काम ही विरोध करना है.’ बता दें कि, अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य का वायरल वीडियो करीब 6 साल पुराना है.

वीडियो पर अनिरुद्धाचार्य ने किया पलटवार

दरअसल, ये वीडियो आगरा एक्सप्रेसवे की है, जहां अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य के बीच आपस में बहस हो रही है. अखिलेश यादव इस दौरान अनिरुद्धाचार्य से वर्ण व्यवस्था पर सवाल कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान यह भी पूछा कि श्रीकृष्ण जब जेल में पैदा हुए थे उस समय उनका क्या नाम था? अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि श्रीकृष्ण के तो कई नाम हैं. इस पर अखिलेश कहते हैं आपके रास्ते अलग हैं और हमारे अलग.

हाल में वीडियो के वायरल होने के अनिरुद्धाचार्य ने इसपर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वो अखिलेश यादव से पूछना चाहते हैं कि क्या वह यही बात किसी मुसलमान से कह सकते हैं कि हमारा रास्ता और तुम्हारा रास्ता अलग है?. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं. ऐसे राजाओं के अंदर जब द्वेष है तो सोचिए राज्य का कल्य़ाण कैसे होगा. अब इसपर राजनीति शुरू हो गई है.