बरेली में धार्मिक जुलूस के दौरान बवाल, दो पक्ष आमने-सामने आए
यूपी के बरेली में मंगलवार को भारी बवाल देखने को मिला. विवाद एक धार्मिक जुलूस के दौरान शुरू हुआ, जहां दो समुदाय एक दूसरे के सामने आ गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया.

उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच भारी बवाल हो गया. मामला यहीं के खजुरिया जुल्फिकार गांव का है, जहां मंगलवार को एक धार्मिक जुलूस के दौरान दोनो समुदाय आमने-सामने आ गए. ये जुलूस आला हजरत उर्स के दूसरे दिन चादर पेश करने के लिए निकाला जा रहा था.
कई लोग घायल
हिंदू समुदाय के लोगों का कहना है कि चादर जुलूस पर रोक के बावजूद उसे निकाला गया. आरोप है जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिंदू पक्ष के लोगों को दौड़ाकर पीटा. गांववालों का कहना है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की, जिसमें एक शख्स का सिर फट गया और कई लोग घायल हो गए.
इस घटना के एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. मौके पर हिंदू संगठनों के लोगों ने पहुंचकर गांववालों से बातचीत की. फिलहाल घायलों को अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर बरेली के SP सिटी मानुष पारीक ने बताया कि जुलूस को लेकर पहले से ही दोनों पक्षों में आपसी सहमति बन चुकी थी. लेकिन चादर खोलने के स्थान को लेकर विवाद हुआ, जिससे कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर हालात को संभाला और जुलूस को तय समझौते के मुताबिक आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि गांव के मौजूदा और पूर्व प्रधान के बीच कोई पुराना झगड़ा है. जिसे इस मामले से जोड़कर तनाव फैलाने की कोशिश की गई.
भारी पुलिस बल तैनात
फिलहाल गांव में शांति है और एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि एकतरफा कार्रवाई करने की बात पूरी तरह से बे- बुनियाद है. किसी भी पक्ष से शिकायत मिलने पर निष्पक्ष तरीके से जांच करके एक्शन लिया जाएगा.



