‘मेरे सामने कपड़े बदलो…’ जमानत पर छूटे पिता ने बेटी से की घिनौनी डिमांड
यूपी के बरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पिता ने अपनी बेटी से ऐसी घिनौनी डिमांड कर दिया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. आरोप है कि जमानत पर जेल से घर आए पिता ने बेटी से कपड़े उतारने की डिमांड की. ये आरोप लड़की की मां ने लगाए हैं.

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने बाप- बेटी के रिश्ते को शर्मसार करके रख दिया है. यहां के कैंट थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि उसका पति उनकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी से अशोभनीय व्यवहार करता है और उस पर गंदी नजर रखता है. इसके बाद पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
कपड़े उतारने के लिए कहता है पिता
महिला के मानें तो आरोपी पति पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का है और हाल ही में जेल से छूटकर घर लौटा है. जेल से छूटने के बाद उसने अपने घर में ही हरकतें करनी शुरू कर दी हैं. महिला ने बताया कि उसकी बेटी को घर में अकेला पाकर उसका पिता उससे छेड़छाड़ करता है. और कई बार उसके सामने कपड़े बदलने को कहता है. पता चलने पर जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने न सिर्फ बेटी बल्कि अपनी पत्नी की भी जमकर पिटाई की.
मां ने की शिकायत
आरोपी ने महिला की मांग का सिंदूर भी पोंछा और उसे अपमानित किया. महिला का आरोप है कि पति घर में रखे लाखों रुपये के जेवर, नकदी और एक स्कूटी लेकर फरार हो गया. पीड़िता ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
पुलिस कर रही तलाश
पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ये मामला न सिर्फ एक परिवार के भीतर के अपराध को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न जैसे अपराधों पर समाज को सतर्क रहने की जरूरत है. फिर चाहे वो आपका कोई कितना भी करीबी क्यों न हो.



