‘भैया विधायक हैं, धरने पर बैठा दूंगा…’ डॉक्टर ने CMS को दी धमकी, Video वायरल

यूपी के सहारनपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों और CMS के बीच में तीखी नोकझोक देखने को मिली. बात बढ़ी तो एक डॉक्टर ने CMS को धमकाते हुए कहा कि मुझे हल्के में मत लेना. मेरे भैया विधायक हैं अभी फोन करके धरने पर बैठा दूंगा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

डॉक्टर ने CMS को दी धमकी

यूपी के सहारनपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों और महिला CMS के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. विवाद मरीजों की फाइल को लेकर शुरू हुआ जो आरोप-प्रत्यारोप और फिर धमकी तक पहुंच गया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को महिला CMS डॉ. सुधा सिंह मरीजों की डिटेल्स वाली एक अहम फाइल अपने साथ ले गई थीं.

डॉक्टरों का कहना है कि इस वजह से मरीजों का इलाज करने में उन्हें परेशानी हो रही थी. जब डॉक्टरों ने इस बारे में CMS से बात की तो इसी दौरान उनके बीच विवाद शुरू हो गया.

CMS ने लगाए ये आरोप

CMS ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि वे सही से काम नहीं करते हैं. और उनके खिलाफ राजनीति करने में लगे रहते हैं. इस दौरान वे डॉक्टरों को डाटते हुए नजर आईं. उन्होंने कहा कि मेरे कमरे से बाहर निकल जाओ. इसी को लेकर एक डॉक्टर भड़क गया उसने CMS को धमकाते हुए कहा कि आप हमलोगों को ऐसे ही मत समझिए मेरे भैया भी रूलिंग पार्टी के विधायक हैं और जरूरत पड़ी तो उन्हें बुलाकर अस्पताल में धरना करवा देंगे.

डॉक्टरों ने बताई वजह

डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने हाल ही में एक मरीज का चेस्ट एक्स-रे लिखा था, लेकिन 2-3 दिन तक एक्स-रे नहीं हुआ. जब इसके बारे में नर्सिंग स्टाफ से पूछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं मिला. कुछ दिन पहले अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं की खबरें मीडिया में आई थीं. इसके बाद से ही CMS को शक है कि ये सब खबरें डॉक्टरों ने ही लीक की हैं.

जबकि डॉक्टरों का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, अगर हॉस्पिटल की व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं तो वो उजागर होंगीं ही. फिलहाल ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर भी लोग इसे लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.