हर महीने 50 हजार रुपये की डिमांड… पत्नी के शौक से परेशान पति, पुलिस में शिकायत
यूपी के बरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां अपनी पत्नी की फिजूलखर्जी से तंग आकर एक शख्स पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पति का कहना है उसकी पत्नी अपने शौक पूरा करने के लिए उससे हर महीने ₹50 हजार की डिमांड करती है. उसने बताया कि मेरी कमाई इतनी नहीं है तो मैं इतने पैसे कहां से लाऊं.

बरेली जिले के बारादरी क्षेत्र के एक युवक ने अपनी पत्नी पर ऐसे आरोप लगाए हैं, जिसके बाद सबके कान खड़े हो गए हैं. युवक का कहना है कि उसकी पत्नी के शौक इतने ज्यादा हैं कि उन्हें पूरा कर पाना उसके बस की बात नहीं है. उसने बताया कि उसकी पत्नी अपने शौक पूरे करने के लिए उससे हर महीने 50 हजार रुपये की मांग करती है.
पैसे न मिलने पर वह खुदकुशी करके पूरे परिवार को फंसाने की धमकी भी देती है. उसका कहना है कि धमकियों के चलते उसका पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है. इसे लेकर युवक काफी परेशान है और पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है.
पत्नी का बॉयफ्रेंड कनेक्शन
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब 9 साल पहले हुई थी. शुरुआत में तो सब ठीक- ठाक था. लेकिन कुछ समय बाद उसके प्रति पत्नी का रवैया बदलने लगा. पति ने आरोप लगाया कि वो अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर उससे झगड़ा करती है. पति का ये भी कहना है कि पास का ही रहने वाला विजेंद्र उसकी पत्नी का बॉयफ्रेंड है. जिसके साथ वो समय बिताती है और आए दिन घर से गायब रहती है.
पति का कहना है कि बॉयफ्रेंड की वजह से ही उनके बीच दूरियां बढ़ रही हैं और घर का माहौल खराब हो रहा है.
युवक के मुताबिक पत्नी को समझाने की लाख कोशिशें की गई, लेकिन वो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि अब उसे पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है.
पुलिस ने ये बताया
वहीं मामले को लेकर बारादरी थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी महिला और बॉयफ्रेंड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो बातें सामने आएंगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.



