10 लाख रुपए दहेज नहीं दिया तो दामाद ने पत्नी सहित सास और साले पर फेंका एसिड

यूपी के बस्ती जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां 10 लाख रुपए दहेज न मिलने पर गुस्साए दामाद ने अपनी पत्नी सहित सास और साले पर एसिड फेंक दिया. एसिड अटैक में तीनों बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सांकेतिक फोटो

यूपी के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां एक शख्स पर आरोप है कि दहेज में 10 लाख रुपए न मिलने पर उसने अपनी सास, साले और पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया. इस हमले में तीनों बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी सचिन अग्रहरि गोंडा जिले के हनुमान नगर का रहने वाला है. 3 साल पहले उसकी शादी बस्ती के पुरैना पांडेय गांव की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी.

पीड़ित पक्ष की मानें तो दहेज के लिए आए दिन युवती से मारपीट की जाती थी. इसी बात को लेकर जब लड़की की मां और भाई उसकी ससुराल पहुंचे तो पहले उनकी जमकर पिटाई की गई और फिर उनके ऊपर एसिड छिड़क दिया गया.

तेजाब डालकर जला डाला

पीड़ित पक्ष के मुताबिक शादी के बाद से ही दामाद 10 लाख रुपए दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करता था. आए दिन उस के साथ मारपीट की जाती थी. इस बार जब 4 अगस्त को दहेज के लिए युवती की पिटाई की गई तो उसने यह बात अपने घर वालों को बताई. जिसके बाद वे लोग उसकी ससुराल पहुंचे थे. इस बात से ससुराल वाले इतना खफा हो गए कि लाठी डंडों से उनपर हमला कर दिया. इसके बाद उन लोगों ने तीनों पर तेजाब फेंक दिया.

पुलिस ने बताई ये बात

तहरीर के आधार पर गोंडा के खोराडे थाने पर आरोपी दामाद सचिन और अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 85, 115(2), 352, 351(3), 124(1) और दहेज एक्ट के तहत में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.