यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में बदलाव, 10वीं और 12वीं में जोड़े गए एक और विषय
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव हुए हैं. 10th और 12th में एक और विषय को जोड़ा गया है. अब हाईस्कूल में सात विषय वहीं, इंटर में छठे विषय का चयन करना अनिवार्य हो गया है. इन विषयों में भी छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

उत्तर प्रदेश सरकार ने माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव किए हैं. छात्रों को अब एकेडमिक शिक्षा के साथ व्यावसायिक और रोजगार कौशल से भी जोड़ा जा रहा है. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक महेंद्र देव ने इसको लेकर विज्ञप्ति जारी किया है, जिसमें दसवीं और 12वीं के छात्रों के लिए अतिरिक्त विषय के तौर पर वोकेशनल एजुकेशन को अनिवार्य कर किया गया है.
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह बताते हैं कि यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में व्यावसायिक शिक्षा एक अनिवार्य विषय के तौर में शामिल होगी. हाईस्कूल में सातवें विषय के तौर में छात्र नैतिक शिक्षा, योग, खेल, समाजोपयोगी कार्य या किसी एक व्यावसायिक ट्रेड को चुन सकेंगे. वहीं इंटर में छठे विषय के रूप में व्यावसायिक शिक्षा के किसी एक ट्रेड का चयन करना आवश्यक होगा.
दस दिनों की इंटर्नशिप भी अनिवार्य होगी
इस नई व्यवस्था में अब प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त माध्यमिक या इंटरमीडिएट संस्थाएं व्यावसायिक शिक्षा के लिए जो किसी जॉब रोल को पढ़ाना चाहती है, तो उसे इसके लिए अलग से मान्यता लेने की आवश्यकता नहीं होगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उन्हें मान्यता प्राप्त मान लिया जाएगा. नई व्यवस्था के अंतर्गत छात्र को प्रत्येक परीक्षा वर्ष के लिए न्यूनतम दस दिनों की इंटर्नशिप अनिवार्य होगी.
इंटर्नशिप स्थानीय उद्योगों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अनिवार्य होगी. इसमें विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, आत्मरक्षा, आईओटी, एआई, क्लाउड कंप्यूटिंग, वेब डिजाइन, प्लंबिंग, सिक्योरिटी सेवा, सोलर पैनल तकनीशियन, मोबाइल मरम्मत, रिटेल, प्रिंटिंग, फोटोग्राफी, म्यूजिक, नृत्य, नर्सिंग असिस्टेंट, ड्रोन तकनीक समेत करीब 20 से अधिक क्षेत्रों में अपनी रुचि के अनुसार चयन करना होगा.
जॉब रोल की परीक्षा में 33 अंक लाना अनिवार्य
परीक्षार्थी को नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा और व्यवसायिक क्षेत्रों में से कोई एक जॉब रोल की परीक्षा में न्यूनतम 33 अंक पाना अनिवार्य होगा. जॉब रोल में आटोमोबाइल, ब्यूटी, सैलून एवं वेलनेस, कूलिंग एण्ड माइनिंग, घरेलू कार्य, इलेक्ट्रिकल्स, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रोद्योगिकी, लॉजिस्टिक्स, मीडिया और मनोरंजन, शारीरिक शिक्षा, सफाई, बिजली, पेंटिंग पॉलिश, सिल्क उत्पादन, रिटेल, दूरसंचार आदि निर्धारित किए गए हैं.



