यूपी में बाढ़ से निपटेगी योगी की ‘टीम-11’, कंट्रोल रूम से 24×7 रखेगी नजर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में राहत कार्यो के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है. इसमें यूपी सरकार के 11 मंत्रियों को शामिल किया गया है. ये सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में 24 घंटे निगरानी करेंगे और पीड़ित को हर संभव सहायता सुनिश्चित करेंगे. जानें किस मंत्री को मिला किस जिले का प्रभार.

उत्तर प्रदेश में बाढ़ से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘टीम-11’ का गठन किया है. यूपी के 11 मंत्रियों को इस विशेष टीम में शामिल किया गया है. यह टीम 24 घंटे निगरानी करेगी और राहत कार्यों का संचालन करेगी. यूपी के 12 बाढ़ प्रभावित जिलों को 11 मंत्रियों में बांटा गया है. इसके अलावा इन जिलों के डीएम, एसपी, सीएमओ समेत सभी अधिकारी को 24×7 फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
सीएम योगी की ये टीम बाढ़ प्रभावित जिलों में तटबंधों की निगरानी, जल निकासी, राहत शिविरों का प्रबंधन, और किसानों को तत्काल सहायता प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि बाढ़ से किसी भी जनपद में जनहानि न हो. उन्होंने ‘टीम-11’ को राहत कार्यों की निगरानी और पीड़ित को हर संभव सहायता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.
किसानों की फसल क्षति पर 24 घंटे में मिले सहायता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभारी मंत्री को अपने-अपने जिलों का दौरा करने का निर्देश दिया है. ये सभी मंत्री अपने जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत शिविरों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं के समाधार पर जोर देंगे. सीएम योगी ने किसानों की फसल क्षति, भूमि कटाव और घरेलू नुकसान पर 24 घंटे में सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि पशुधन की सुरक्षा, चारे और पशु चिकित्सा की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए. तटबंधों की सतत निगरानी, जलनिकासी और साफ-सफाई सुनिश्चित हो. साथ ही राहत शिविरों में भोजन, चिकित्सा, पेयजल और महिलाओं-बच्चों की सुविधाओं के भी समुचित प्रबंध को लेकर सभी मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. सीएम ने अर्ली वार्निंग अलर्ट तत्काल जनता तक पहुंचाने पर भी जोर दिया.
अफवाहों फेलाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
सीएम योगी ने इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित जिलों के अधिकारियों और प्रभारी मंत्रियों को आपस में समन्वय बनाकर काम करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह संकट की घड़ी पूरे सरकारी तंत्र की एकजुटता और तत्परता की परीक्षा है, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह खरी उतरेगी. साथ ही सीएम योगी ने अफवाहों फेलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.
इन मंत्रियों को बनाया गया जिलों का प्रभारी
सीएम योगी की ‘टीम-11 में यूपी के 11 मंत्रियों को शामिल किया गया है, जिन्हें बाढ़ प्रभावित 12 जिलों का प्रभारी बनाया गय़ा है. प्रयागराज में नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, जालौन में स्वतन्त्र देव सिंह और संजय गंगवार, औरैया में स्वतन्त्र देव सिंह और प्रतिभा शुक्ला को मिला जिम्मा, हमीरपुर में रामकेश निषाद, आगरा का जयवीर सिंह को जिम्मेदारी, मिर्जापुर में नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, वाराणसी में सुरेश खन्ना, कानपुर देहात में संजय निषाद, बलिया में दया शंकर मिश्रा ‘दयालु’, बांदा में नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, इटावा में धर्मवीर प्रजापति और फतेहपुर का जिम्मा अजीत पाल को दिया गया है.



