गोंडा में भारी बवाल, बीजेपी MLA और ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों में झड़प, 6 घायल
यूपी के गोंडा में सोमवार को कटरा ब्लॉक सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया, इसमें बीजेपी MLA बावन सिंह और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के समर्थक आमने-सामने आ गए. समर्थकों की झड़प में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
यूपी के गोंडा में भारी बवाल हो गया. यहां के कटरा बाजार में मंगलवार शाम को बीजेपी विधायक और ब्लॉक प्रमुख के समर्थक आमने सामने आ गए. इस हिंसक झड़प में 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. ये घटना तब हुई, जब बीजेपी विधायक बावन सिंह और ब्लॉक प्रमुख जुगरानी शुक्ला के पति भवानी भीख शुक्ला के समर्थकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट और फिर पथराव, तोड़फोड़ में तब्दील हो गया.
इस हिंसक झड़प में जो 6 लोग घायल हुए हैं, उसमें ब्लॉक प्रमुख का बेटा भी शामिल है. उसे गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद मौके पर तनाव का माहौल है. हांलाकि पुलिस की तत्परता के चलते स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है.
गुटबाजी में हुई झड़प
जानकारी के मुताबिक कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी MLA बावन सिंह और भवानी भीख शुक्ला के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते कई बार तनाव की स्थिति देखने को मिल चुकी है. ऐसे ही 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान भी दोनों गुटों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था. इसकी वजह दोनों की अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा बताई जाती है.
2022 के विधानसभा चुनाव में बावन सिंह ने सपा कैंडिडेट बैजनाथ दुबे को हरा दिया था, लेकिन भवानी भीख शुक्ला के समर्थक विपक्ष के पाले में चले गए थे. मौजूदा वक्त में ब्लॉक प्रमुख जुगरानी शुक्ला का गुट स्थानीय स्तर पर काफी सक्रिय बताया जाता है. जबकि MLA बावन सिंह का भी जिले के स्तर पर काफी दबदबा बना हुआ है. इसी के चलते सोमवार को ब्लॉक सभागार में दोनों के समर्थकों के बीच आपस में कुछ कहासुनी हुई, इसके बाद हिंसक टकराव देखने को मिला, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
ऐसे हुआ बवाल
ब्लॉक परिसर के सभागार से जुड़ा में बवाल तब हो गया, जब RSS ने विजयादशमी की तैयारियों को लेकर एक मीटिंग में हिस्सा लेने ब्लॉक प्रमुख जुगरानी शुक्ला अपनी फैमिली के साथ पहुंची थीं. उनके साथ काफी तादाद में उनके समर्थक भी मौजूद थे. उधर सभागार के ही एक हिस्से में GST पर सरकार की छूट की पहल को लेकर धन्यवाद कार्यक्रम हो रहा था.
जिसमें बीजेपी विधायक बावन सिंह अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और फिर करीब आधे घंटे तक मारपीट होता रहा.