‘कोई मुझे बचाओ…’ स्कूल से घर लौट रही टीचर पर एसिड अटैक, झुलस गया चेहरा
यूपी के संभल में एक स्कूल शिक्षिका पर एसिड अटैक की घटना सामने आई है. हादसे में टीचर का फेस झुलस गया. आनन- फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सैंपल कलेक्ट करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
यूपी के संभल में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां स्कूल से घर लौट रही एक टीचर पर एसिड फेंक दिया गया. जिसके चलते उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया. आनन- फानन में शिक्षिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक ये घटना तब हुई, जब टीचर मंगलवार को स्कूल से घर लौट रही थी, इसी दौरान थाना नखासा इलाके में स्कूटी सवार एक युवक ने उस पर खतरनाक केमिकल फेंक दिया. ये घटना सिंहपुरसानी–कुंडे मार्ग की बताई जा रही है. वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. इस हादसे में शिक्षिका का फेस करीब 30 फीसदी तक झुलस गया.
होने वाली थी शादी
टीचर के परिवार वालों का कहना है कि जल्द ही पीड़िता की शादी होने वाली थी. उसके लिए एक युवक से रिश्ता भी पक्का कर लिया गया था. हांलाकि अभी शादी की डेट फाइनल होनी बाकी थी. इसके पहले ही एसिड अटैक की घटना हो गई. इसके चलते प्रेम- प्रसंग के भी एंगल की बात कही जा रही है. हांलाकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि युवती का उपचार किया जा रहा है.
पुलिस कर रही जांच
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि ये घटना दोपहर 2:00 बजे के बाद की है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि टीचर पर जिस केमिकल से हमला किया गया था, उसकी टेस्टिंग के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. फिलहाल मामले की प्रेम- प्रसंग के भी एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा.