‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए ₹12 करोड़ की मंजूरी, बांटे जाएंगे 60 लाख तिरंगे
उत्तर प्रदेश में'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इस स्वतंत्रता दिवस पर सरकार ने शहरी गरीब इलाकों में 60 लाख तिरंगों के निःशुल्क वितरण की घोषणा की है. इसके लिए 12 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. यह अभियान 2 से 15 अगस्त तक चलेगा.

स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए योगी सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक में शहरी गरीब क्षेत्रों में 60 लाख तिरंगों के निःशुल्क वितरण के निर्देश दिए हैं. इसके लिए राज्य वित्त आयोग की धनराशि से 12 करोड़ रुपए की व्यवस्था को मंजूरी दी गई है.
यह अभियान 2 से 15 अगस्त 2025 तक पूरे प्रदेश में संचालित होगा, जिसका उद्देश्य राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को और मजबूत करना है. इन झंडों का निर्माण नगर विकास विभाग के अंतर्गत राज्य शहरी आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा. इस पहल से करीब 29,000 महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना को गति मिलेगी.
‘हर घर तिरंगा’ के साथ महिला सशक्तिकरण‘
नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा, ‘यह अभियान केवल तिरंगा फहराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जनसहभागिता, महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का एक जनांदोलन है. स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी से स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और यह अभियान ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को साकार करेगा.
अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, छात्र संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, सोशल मीडिया, फ्लेक्स बोर्ड और अन्य सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) गतिविधियों का उपयोग होगा. साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार भी होगा.
राष्ट्रप्रेम का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा
इस दौरान शहीद स्मारकों, ऐतिहासिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. नगर निकायों द्वारा ‘स्वच्छ नगरी – झंडा नगरी’ थीम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे स्वच्छता और राष्ट्रप्रेम का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा. प्रशासनिक व्यवस्था और कार्ययोजना कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए प्रत्येक जिले में समितियों का गठन होगा.
यूपी के हर जिले में जिला अधिकारियों की अध्यक्षता समितियों का गठन किया जाएगा. ये समितियां कार्ययोजना तैयार कर अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेंगी. राज्य सरकार के शासनादेश के अनुसार, यह अभियान न केवल राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ाएगा, बल्कि सामाजिक एकता और सहभागिता को भी प्रोत्साहित करेगा. इस साल देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.



