CM योगी के बेड़े में शामिल होगा नया अगस्ता 139 हेलीकॉप्टर, चार्टर्ड प्लेन पर भी विचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिहाज से यूपी सरकार ने यह फैसला किया है. इसके साथ ही, एक चार्टर्ड प्लेन खरीदने पर भी विचार किया जा रहा है. इसके लिए तीन पायलटों को इटली में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. 8 साल में यह पहली बार है जब सरकार ने हेलीकॉप्टर खरीदने का निर्णय लिया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए एक नया अगस्ता 139 हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया है. सिविल एविएशन विभाग की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही एक चार्टर्ड प्लेन खरीदने पर भी विचार चल रहा है. हेलीकॉप्टर खरीद का फैसला अंतिम हो चुका है, लेकिन चार्टर्ड प्लेन के लिए अभी विकल्प तलाशे जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी पिछले 8 वर्षों से यूपी के दौरे पर रहते है.उनकी सुरक्षा को ध्यान रखते हुए यह कदम उठाया गया है. आठ सालों में यह पहली बार है जब उनकी सरकार ने हेलीकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन खरीदने का निर्णय लिया है. इसके लिए यूपी सरकार ने तीन पायलटों को विशेष प्रशिक्षण के लिए चुना है. कैप्टन अमित भूटानी, अक्षय जायसवाल और राजेश कुमार शर्मा को इटली में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा.

अगस्ता 139 हेलीकॉप्टर की खासियत

सिविल एविएशन विभाग की बैठक में अगस्ता 139 हेलीकॉप्टर खरीदने पर मुहर लग चुकी है. ये हेलीकॉप्टर इटली में बनता है. इसे लियोनार्डो नामक कंपनी द्वारा बनाया जाता है. अगस्ता 139 हेलीकॉप्टर अपनी उन्नत तकनीक और सुरक्षा सुविधाओं के लिए जाना जाता है. इसके बुलेटप्रूफ बॉडी, उच्च सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करता है. यह अधिकतम 278 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम हैं.

फ्रांस से चार्टर्ड प्लेन खरीदने पर विचार

अगस्ता 139 हेलीकॉप्टर में मशीनगन लगाने की क्षमता और आपात स्थिति में अतिरिक्त सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है. इसमें लगे तीन शक्तिशाली इंजन उड़ान में स्थिरता और शक्ति प्रदान करती है. साथ ही हवा में ईंधन भरने की सुविधा और लंबी दूरी की उड़ानों के लिए उपयुक्त है. सूत्रों के अनुसार, चार्टर्ड प्लेन के लिए यूपी सरकार फ्रांस की कंपनी फाल्कन या बॉम्बार्डियर पर विचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 2 नई यूनिवर्सिटी और स्कॉलरशिप स्कीम… योगी कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्ताव पास