मंदबुद्धि महिला को खंभे से बांधा, फिर जमकर बरसाए लात घूंसे; दिल दहला देगी गांव वालों की ये हैवानियत

यूपी के कासगंज में एक मंदबुद्धि महिला की पिटाई का मामला सामने आया. आरोप है कि गांववालों ने पहले उसे बिजली के खंबे से बांध दिया फिर उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई. पुलिस ने इस मामले में 22 लोगों पर केस दर्ज किया है. आखिर गांववालों ने ऐसा किया क्यों. आपको पूरी कहानी बताते हैं.

कासगंज पुलिस ने लिया एक्शन Image Credit:

उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक मंदबुद्धि महिला की अमानवीय तरीके से पिटाई की गई. ये घटना यहीं के पटियाली थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां गांववालों ने महिला को चोर समझकर उसे पकड़ लिया फिर उसे बिजली के खंभे से बांध दिया गया. इसके बाद उसके साथ घंटों तक मारपीट की गई. जानकारी के मुताबिक ये घटना यहीं के रामपुर गांव में हुई.

महिला को समझा चोर

जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला नगला किशोरी गांव की रहने वाली है और वो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है.
बुधवार रात वो अचानक रास्ता भटककर रामपुर गांव पहुंच गई. पिछले कुछ समय से गांवों में चोरियों की अफवाहें फैल रही हैं. इसी को लेकर गांववाले पहले से ही डरे हुए हैं और अजनबियों को शक की निगाह से भी देख रहे हैं. ऐसे में एक अजनबी महिला को देख ग्रामीणों ने उसे चोर समझ लिया. फिर उसे बिजली के खंभे से बांध दिया गया और घंटों तक प्रताड़ित किया गया.गांववालों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया.

पुलिस ने लिया ये एक्शन

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को छुड़वा दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए 22 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी के मुताबिक घटना में शामिल 7 लोगों पर नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उनका कहना है कि वारदात में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पहले भी आ चुकी कई घटनाएं

ये ऐसी पहली घटना नहीं है, जब अफवाहों के चलते किसी के साथ इस तरीके से अमानवीय व्यवहार अपनाया गया हो. इसके पहले भी दर्जनों ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां महज अफवाहों के चलते लोगों के जानवरों से भी बदतर सलूक किया गया हो. कई मामलों में तो लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. ये घटनाएं समाज में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं की ओर साफतौर से इशारा करती हैं.

रिपोर्ट- देवेन्द्र यादव