प्रेमी के साथ भागी लड़की तो नाराज पिता ने छपवाया शोक संदेश, फिर की शोकसभा
यूपी के ललितपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जब एक लड़की अपने घरवालों की मर्जी के बगैर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई तो नाराज पिता ने न केवल उससे अपना रिश्ता खत्म कर लिया बल्कि शोक संदेश छपवाकर लोगों को बुलाया और शोक सभा की.
यूपी के ललितपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी के लव मैरिज के फैसले के बाद उसे लेकर शोक संदेस छपवाए और फिर जिंदा बेटी के लिए शोकसभा का आयोजमन किया. मामला यहीं के मड़ावरा इलाके का है. यहीं की रहने वाली सोनम जैन एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने जाती थी. 30 जुलाई को रोज की तरह वो घर से निकली, लेकिन जब वो शाम तक घर नहीं लौटी तो घरवालों ने उसकी खोज- खबर करनी शुरू की.
परिवारवालों की लाख कोशिश के बावजूद, जब वो नहीं मिली तो फिर पुलिस को अपहरण की आशंका को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे साफ हो गया कि उसकी किडनैपिंग नहीं हुई बल्कि वो मोहल्ले के ही रहने वाले एक लड़के के साथ फरार हो गई है.
नाराज पिता ने ये किया
लड़की जिस युवक के साथ फरार हुई थी, उसने फेसबुक के जरिए उसके साथ शादी के सर्टिफिकेट शेयर किया. इसके बाद पिता ने पोस्टर छपवाए जिस पर उनकी बेटी की फोटो लगी थी और लिखा था कि अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है की सील चंद्र गौना वालों की द्वितीय पुत्री सोनम जैन का निधन दिनांक 30 दिन बुधवार को हो गया है. शोक सभा का कार्यक्रम 12 तारीख़ को स्थान विद्या विहार में सुबह 9:00 बजे होगा.
शोकसभा कर रिश्तेदारों को बुलाया
इन पोस्टरों के जरिए पिता ने रिश्तेदारों तक शोकसभा की बात पहुंचाई साथ ही बेटी से रिश्ता खत्म करने की जानकारी दी गई. इसके बाद विद्या विहार में शोक सभा बुलाई गई है जिसमें 200 से ज्यादा लोग शामिल हुए. ये सभा इसलिए चर्चा का विषय बन गई क्योंकि ये किसी जीवित शख्स के लिए की गई.
पिता ने ये कहा
ये ऐसा पहला मौका नहीं है जब प्रेम विवाह से नाराज घरवालों का ऐसा रवैया देखने को मिला हो. ऐसे सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं, जब परिजन अपने बच्चों की अपनी इच्छा से शादी को लेकर नाराज दिखे हों. फिलहाल इस मामले में नाराज पिता का कहना है कि जब मेरी बेटी ने मेरी इज्जत का कोई ख्याल नहीं रखा तो मेरी नजरों में उसकी कोई अहमियत नहीं है. उन्होंने कहा कि इसीलिए वो मान के चल रहे हैं कि उनकी बेटी उनके लिए मर गई है.
रिपोर्ट- कृष्णा विश्वकर्मा