ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा, हो गई न FREE… यूपी के ऊर्जा मंत्री ने बिहार को लेकर ये क्या कह दिया?
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिहार सरकार के मुफ्त बिजली के फैसले पर तंज कसा है. शर्मा ने कहा, 'ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा, हो गई ना FREE.' मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने भी चुटकी ली है. कांग्रेस ने कहा कि योगी सरकार के मंत्री ने अपनी ही सरकार के जुमलों की हवा निकाल दी है.

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने शनिवार को बिहार में बिजली फ्री देने की घोषणा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली फ्री है, लेकिन बिजली आएगी, तब न फ्री होगी. यूपी में मंत्री ने यहां तक कह दिया कि, ‘ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा, हो गई न FREE…’ बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 175 यूनिट तक बिजली फ्री कर दिया है.
यूपी के ऊर्जा मंत्री और बीजेपी नेता के इस बयान पर एनडीए में दरार देखने को मिल सकता है. बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (JDU) बीजेपी के साथ एनडीए में शामिल है. इस बीच यूपी के मंत्री एके शर्मा के इस बयान पर कांग्रेस ने भी चुटकी ली है. कांग्रेस ने कहा कि योगी सरकार के मंत्री ने अपनी ही सरकार के जुमलों की हवा निकाल दी है.
अपनी ही पार्टी के सरकार पर बोले मंत्री?
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के इस बयान पर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ने वाली है. दरअसल, मंत्री से पत्रकारों ने बिहार में फ्री बिजली जैसे फैसले पर सवाल किया. साथ ही उनसे पूछा कि यूपी में बिजली फ्री होगा? इसपर उन्होंने कहा, ‘बिहार में बिजली फ्री है, लेकिन बिजली आएगी, तब न फ्री होगी. ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा- FREE हो गई.’ यूपी के मंत्री के बयान पर राजनीति तेज हो गई है.
कांग्रेस ने मंत्री के बयान पर बीजेपी को घेरा
कांग्रेस ने यूपी के मंत्री एके शर्मा के बयान को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है. यूपी कांग्रेस ने एक्स पर मंत्री के वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘योगी सरकार के मंत्री ने अपनी ही सरकार के जुमलों की हवा निकाल दी. हमे पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता जुमलों का जवाब इनके खिलाफ वोट करके जरूर देगी.’ बिहार चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी नेता ने विपक्ष को बड़ा मौका दे दिया है.
PM मोदी के सामने नीतीश ने की थी घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. इस दौरान वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में फ्री बिजली देने की घोषणा की थी. इसके तुरंत बाद बिहार कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दी. इसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं को एक अगस्त से हर महीने 125 यूनिट बिलजी फ्री में मिलेगी. इससे बिहार के 1.67 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा.



