नोएडा-गाजियाबाद में रात भर गर्मी और उमस से बुरा हाल, सुबह होते बदला मौसम; आज UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं नोएडा गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज एक बार फिर गर्मी और उमस से लोगों को परेशानी हो सकती है. मौसम विभाग ने आज 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

लखनऊ में भारी बारिश के बीच वाहन (25 जुलाई) Image Credit: PTI

पूरे उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की रात गर्मी और उमस से से बुरा हाल रहा. हालांकि नोएडा गाजियाबाद और मेरठ समेत कई जिलों में आधी रात के बाद बारिश भी हुई, लेकिन ना तो तापमान में कमी आई और ना ही उमस ही कम हुई. गनीमत रही कि सुबह हवा चलने की वजह से मौसम सुहाना हो गया. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने मानसून की गतिविधियां अगले कुछ दिनों में और तेज होने की संभावना जताई है. इसी क्रम में आज शनिवार को प्रदेश के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से मिले इनपुट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग पर बना निम्न दबाव 25 जुलाई को अवदाब में बदल गया है. यह धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है. इसके कारण राज्य में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी. इसकी वजह से प्रदेश भर में गरज चमक के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है. आज पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

वाराणसी प्रयागराज में बारिश, नोएडा में उमस

मौसम विभाग के मुताबिक आज बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी और प्रयागराज समेत अन्य निचले हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों में आज भी लोगों को गर्मी और उमस से जूझना पड़ सकता है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस हिस्से में रविवार से बारिश होने की संभावना जताई गई है.

इन जिलों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, आज वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, गाजीपुर, ललितपुर, महोबा, चित्रकुट, कौसांबी, चंदौली और सोनभद्र में बारिश का अनुमान है. वहीं, प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत झांसी, जालौन, कानपुर, उन्नाव, अयोध्या, बाराबंकी, रायबरेली, हमीरपुर, फतेहपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अंबेडकर नगर, देवरिया, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिय़ा में अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती.

नोएडा-गाजियाबाद में छाए रहेंगे बादल

इसके अलावा आगरा, मैनपुरी, इटावा, सहारनपुर, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर और महाराजगंज समेत पहाड़ी से सटे इलाकों में कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. जबकि, नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, एटा, संभल, अमरोहा, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बदायूं, हथरस, कासगंज और शामली में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार कम हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों के एक दो स्थानों पर बूंदा-बांदी हो सकती है.

24 जुलाई को गोरखपुर सबसे गर्म शहर रहा

आईएमडी ने मौसम के लिए बिहार और मध्य प्रदेश से सटे जिलों लगभग सभी जिलों में तेज गरज के साथ बिजली गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, 24 जुलाई को सबसे अधिक तापमान 37.9 डिग्री गोरखपुर में और न्यूनतम 23.8 डिग्री सेल्सियस इटावा में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक बारिश फिरोजाबाद के टुंडला और जसराना में दर्ज की गई.