मानसून ने फिर बदला मिजाज, इन जिलों में आज बारिश की चेतावनी जारी; बिजली गिरने का भी येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से अपना मिजाज बदलने वाला है. इसके चलते प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 25 जुलाई को 32 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

प्रयागराज में बारिश के बीच सड़क पर चलते वाहन (फाइल फोटो) Image Credit: PTI

उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने एक बार फिर करवट ले ली है. उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में आगे बढ़ने की संभावना है. साथ ही, निचले क्षोभमंडल में पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक ऊपरी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते अगले 5 दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को यूपी के 32 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है.

आईएमडी के लखनऊ केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 25 जुलाई को पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है. खासकर बिहार से सटे जिलों और मध्य यूपी में इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा. इस दौरान पश्चिमी यूपी में दिन में आंशिक बादल छा सकते हैं और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने तेज गरज के साथ बिजली गिरने को लेकर 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में आज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आज के लिए चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर, ललितपुर, महोबा, बांदा और चित्रकुट में लगभग सभी स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, राजधानी लखनऊ समेत अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, आजमगढ़, बलिया, मऊ, हमीरपुर, बाराबंकी, देवरिया, झांसी, जालौन, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और जौनपुर में अनेकों जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. इस दौरान यहां तेज गरज के साथ बिजली गिरने को लेकर भी मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

IMD का इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

आईएमडी ने प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और झांसी में बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

पश्चिमी यूपी में अब तक 70 फीसदी कम बारिश

दक्षिण-पश्चिम मानसून के शुरूआत यानी एक जून से अब तक पूरे उत्तर प्रदेश में सामान्य से 05 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 प्रतिशत और पश्चिमी यूपी में 70 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. यूपी में 24 जुलाई तक कुल 281.6 मिली बारिश दर्ज की गई. पूर्वी यूपी में 251.6 और पश्चिमी यूपी में केवल 32.47 प्रतिशत बारिश हुई है. जबकि आमतौर पर दोनों हिस्सों में क्रमश: 323.9 मिमी और 257 मिमी बारिश होनी चाहिए थी.