बिजनौर-मुरादाबाद से आजमगढ़-मऊ तक भारी बारिश, लखनऊ-अयोध्या समेत 44 जिलों में IMD का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में आज भारी बारिश की आशंका है. भारतीय मौसम विभाग ने 20 से अधिक जिलों में मध्यम से तेज बारिश की भी आशंका जताई है. इसमें पूर्वांचल के अधिकांश जिलों के अलावा कुछ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी ज़िले शामिल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ, रामनगरी अयोध्या और कई अन्य शहरों में भी यह बारिश परेशानी का कारण बन सकती है.

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट Image Credit:

उत्तर प्रदेश में आज मानसून आफत बनकर बरसने वाला है. भारतीय मौसम विभाग ने खासतौर पर पूर्वांचल में देवरिया-गोरखपुर से लेकर आजमगढ़-जौनपुर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी प्रकार आज अयोध्या-लखनऊ से लेकर बिजनौर मुरादाबाद तक आसमानी आफत बरसने वाली है. उधर, अमरोहा संभल से लेकर बुंदेलखंड के झांसी महोबा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि नोएडा-गाजियाबाद से लेकर आगरा फिरोजाबाद में आज हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र की ओर से जारी आज के अलर्ट के मुताबिक बुधवार को देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत आदि जिलों के अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज और कानपुर देहात में भारी बारिश होगी. इसी प्रकार कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर आदि जिलों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

इन जिलों में बिजली कड़कने के आसार

मौसम विभाग ने अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं आदि जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज में बादल गरजने व बिजली कड़कने और हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है. सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ और बाराबंकी में भी आज बिजली कड़क सकती है.

44 जिलों में भारी तो 20 जिलों में मध्यम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक लगभग यही स्थिति गुरुवार को भी रह सकती है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बने नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मानसून पूरे वेग से उत्तर प्रदेश में सक्रिय है. इस रिपोर्ट के मुताबिक में मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. दावा किया है कि 44 जिलों में तो भारी बारिश होगी. वहीं 20 से अधिक जिलों में मध्यम से तेज और लगभग इतने ही जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान मौसम विभाग ने 30 से अधिक जिलों में बिजली कड़कने और कुछेक स्थानों पर बिजली गिरने की भी आशंका जाहिर की है.