मुरादाबाद में भारी बारिश के बाद चारों तरफ भरा लबालब पानी, ठप हुई आवाजाही

यूपी के मुरादाबाद में भारी बारिश के बाद शहर के ज्यादातर इलाकों में जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है. पानी भर जाने की वजह से सड़कें तालाब बन गई हैं. जिसके चलते लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सड़कें बनीं तालाब

यूपी के मुरादाबाद में लगातार भारी बारिश के बाद जलजमाव की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है. शहर के ज्यादातर इलाकों में पानी भर गया है. इसके चलते आम लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर लबालब पानी भर जाने की वजह से लोगों की आवाजाही ठप होती दिखाई पड़ रही है. जिससे आम आदमी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

लोगों को हो रही परेशानी

लोगों ने ये कहा

इस समस्या के चलते नगर- निगम की तैयारियों की भी पोल खुलती दिख रही है. बारिश के पहले नगर निगम भले ही नालों की सफाई और जल निकासी के पुख्ता इंतजाम होने का दावा करता रहा हो, लेकिन सच्चाई सबके सामने है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते ठोस कदम उठाए गए होते तो आज इन हालातों का सामना नहीं करना पड़ता.

जायजा लेने पहुंचे नगर आयुक्त

इधर खराब हालातों का जायजा लेने मुरादाबाद के नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल मौके पर पहुंचे. उन्होंने शहर के कई इलाकों में जलजमाव के हालातों का निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों की सहूलियत के लिए तत्काल समाधान के लिए इंतज़ाम करवाए. इसके अलावा एक टीम को राहत कार्यो के लिए भी लगाया गया है.

जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भारी बारिश के चलते लोगों की समस्याएं बढ़ चुकी हैं, तब नगर निगम अपनी सक्रियता दिखा रहा है, अगर इसी तरीके की अलर्टनेस पहले दिखाई गई होती तो इतने बड़े पैमाने पर जलजमाव नहीं होता.

ये ऐसा पहली बार नहीं है, जब बारिश के हालातों में नगर निगमों की पोल खुलती दिखाई दे रही हो. ऐसा करीब- करीब हर बार होता है, जब दावों के इतर जमीनी हकीकत कुछ देखने को मिलती है.