5 महीने की प्रेगनेंट है नीले ड्रम कांड वाली मुस्कान, चाहती है कृष्ण जैसा बेटा

नीले ड्रम कांड के बाद से ही जेल में बंद मुस्कान 5 महीने से प्रेगनेंट है. उसका कहना है कि अगर उसका बच्चा जेल में पैदा होगा तो वो कृष्ण के जैसा होगा. बच्चे की देखभाल के लिए उसने बेल की अर्जी लगाई है.

मुस्कान चाहती है श्री कृष्ण जैसा बेटा

मेरठ के चर्चित नीले ड्रम हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान इन दिनों जेल में बंद है. उसकी प्रेगनेंसी 5 महीने से अधिक समय की है. मुस्कान ने भले ही अपने पति को अपने ही हाथों ठिकाने लगाया हो लेकिन हैरतअंगेज बात ये है कि वो अपने बच्चे में भगवान कृष्ण जैसे सभी गुण देखना चाहती है. कोर्ट में अपनी बेल की अर्जी लगाते हुए उसके वकील का कहना है कि प्रेगनेंसी को देखते हुए और भविष्य में बच्चे की देखरेख के लिए मुस्कान को बेल दी जाए.

पति की हत्या का आरोप

इस महिला ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ को मौत के घाट उतार दिया था. यही नहीं, इसके बाद उसने लाश को नीले ड्रम में भरकर कंक्रीट में जमा दिया गया था. इसी के बाद नीला ड्रम खासा चर्चा में आ गया था. हत्या के आरोप में मुस्कान मौजूदा समय में मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद है.

जेल अधिकारी ने ये बताया

अपनी प्रेगनेंसी का हवाला देकर वो जमानत पाने के प्रयास कर रही है. हांलाकि मुस्कान के परिवार का कोई भी सदस्य उसकी बेल करवाने के लिए आगे नहीं आ रहा है. नियमों के तहत उसका पक्ष रखने के लिए एक सरकारी वकील दिया गया है. यही वकील कोर्ट में उसकी पैरवी कर रहे हैं. सीनियर जेल सुप्रिंटेंडेंट वीरेश राज शर्मा की माने तो मुस्कान ने जेल में कृष्ण जैसा बच्चा होने की इच्छा जताई है.

GST चोर कैदी से बढ़ी मुस्कान की दोस्ती

जेल अधिकारी का कहना है कि मुस्कान की दोस्ती इन दिनों GST चोरी में सजा काट रही एक कैदी से बढ़ती जा रही है. इस चाइनीज कैदी पर 9 करोड़ की GST चोरी का आरोप है. भाषा के बैरियर के चलते वे दोनों इशारों में बातें करती हैं.

साहिल करता है ये काम

मार्च से ही उसका प्रेमी साहिल भी जेल में बंद है. सीनियर जेल सुप्रिंटेंडेंट वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान को गर्भवती होने की वजह से कोई काम नहीं करना पड़ता है. उसे नियमों के मुताबिक डाइट, जांच और सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. डॉक्टरों की सलाह पर उसके लिए फल, दूध और दवाएं दी जा रही हैं.

वहीं उसके प्रेमी साहिल को जेल मैनुअल के हिसाब से दूसरे कैदियों की तरह काम करना पड़ता है. उनका कहना है कि साहिल बागवानी का काम करता है और जेल में सब्जी के बागानों की देखरेख करता है.