300 एकड़ में लॉजिस्टिक पार्क, 15000 से अधिक प्लॉट्स… LDA की वरूण विहार योजना में ये है खास
लखनऊ में LDA की वरूण विहार योजना के तहत 300 एकड़ में लॉजिस्टिक पार्क के साथ- साथ 15000 से अधिक प्लॉट्स विकसित किए जाएंगे. इससे यहां रोजगार के साथ आवासीय सुविधा भी मुहैया कराई जा सकेगी. LDA की इस योजना में और क्या है खास, आपको बताते हैं.

LDA की वरूण विहार योजना में 15 हजार से अधिक प्लॉट्स के साथ- साथ 300 एकड़ के विशाल लॉजिस्टिक पार्क/ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किए जाने की प्लानिंग है. आगरा एक्सप्रेस-वे और किसान पथ से सीधे कनेक्ट होने वाली इस योजना में लॉजिस्टिक पार्क बनने से बड़ी तादाद में लोगों को आवासीय सुविधा के साथ रोजगार के भी अवसर मिल सकेंगे.
LDA उपाध्यक्ष ने ये बताया
LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को इसका निरीक्षण करके अधिकारियों को तेजी से काम करने को कहा है. इसी सिलसिले में उन्होंने दोना गांव में योजना के साइट ऑफिस में अफसरों और इजीनियरों के साथ बैठक की. इसके अलावा उन्होंने किसानों से भी बात की.
LDA उपाध्यक्ष के मुताबिक आगरा एक्सप्रेस-वे पर 5610 एकड़ एरिया में वरूण विहार योजना की प्लॉनिंग की गई है. जिसके लिए सदर और सरोजनीनगर तहसील के भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ एवं मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा एवं दोना गांवो की जमीनें चिन्हित की गयी है.
बड़े पैमाने पर मिलेंगे रोजगार
इस योजना के जरिए 3 लाख से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इसके साथ- साथ कारोबार, स्वास्थ्य, शिक्षा व लॉजिस्टिक क्षेत्र का भी विकास होगा. उनका कहना है कि LDA की ये योजनाएं से बड़े पैमाने पर आने वाले निवेश का जरिया बनेंगी. इससे राजधानी लखनऊ में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकेंगे.
होंगी ये मॉडर्न सुविधाएं
इस योजना के मौजूदा प्रपोजल के तहत कुल 25 सेक्टर बनाए जाएंगे. जिसमें इंटरनेशनल मानकों के तहत सड़कों, अंडरग्राउंड केबल लाइन जैसी सभी सुविधाएं देखने को मिलेंगी. इस अहम प्रोजेक्ट में 15 हजार से अधिक प्लॉट्स के साथ 800 एकड़ एरिया में ग्रीन बेल्ट, पार्क व वॉटर बॉडीज विकसित की जाएगी. जिसमें 1 इंटरनेशनल लेवल गोल्फ कोर्स और सेंट्रल पार्क होगा.
इसके अलावा 300 एकड़ क्षेत्रफल मेें लॉजिस्टिक पार्क/ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किए जाने की बात कही गई है. यहां से आवाजाही की सुविधा के लिए इंटर स्टेट बस टर्मिनल बनाया जाएगा.