महिला को लगा हाईवोल्टेज करंट, विधायक के कहने पर भी JE ने नहीं काटी बिजली, हो गई मौत
यूपी के सोनभद्र में बिजली विभाग के JE की लापरवाही के चलते एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. आरोप है कि MLA के बार- बार फोन करने के बावजूद JE ने बिजली कटवाने के लिए कोई कोशिश नहीं की और इसी वजह से ये महिला को जान गंवानी पड़ी.

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. ये घटना यहीं के सुकृत गांव की है, जहां एक महिला हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आ गई. इसके बाद परिवार वालों ने JE को फोन करके बिजली सप्लाई कट करने को कहा लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ.
परिवारवालों की मानें तो महिला अचानक करंट की चपेट में आ गई. इसके बाद उन्होंने तुरंत बिजली विभाग के जेई को फोन करके बिजली काटने की रिक्वेस्ट की, लेकिन जेई ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया.
MLA के कहने पर भी नहीं काटी बिजली
जेई ने कहा कि वो ऐसा नहीं करेगा, इसके लिए एक्सियन या SDO से बात करिए. इधर जब घटना की जानकारी बीजेपी विधायक अनिल मौर्या को मिली तो उन्होंने भी जेई को फोन करके बिजली काटने की बात कही. MLA के कहने के बावजूद जेई ने कोई प्रयास नहीं किया. करेंट के चलते उसकी हालत बिगड़ती गई और फिर जान चली गई.
भड़के बीजेपी विधायक
इधर महिला की दर्दनाक मौत के लिए JE की लापरवाही सामने आने के बाद बीजेपी विधायक ने जेई को तुरंत हटाने की मांग की है. घटना से संबंधित एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर विधायक का गुस्सा साफतौर से देखा जा सकता है.
इस घटना के बाद बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. जिसमें विभागीय अफसरों पर जनप्रतिनिधियों को भी नजरअंदाज करने और मनमानी के भी आरोप लगाए जा रहे हैं.
बिजली विभाग ने ये कहा
इस मामले को लेकर बिजली विभाग के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर एस.बी. ठाकुर का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि जेई पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसकी जांच कराई जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर मृतक महिला के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. हालांकि गांववाले बिजली विभाग के अफसरों के इस गैर- जिम्मेदाराना रवैए को लेकर काफी नाराज हैं.
रिपोर्ट- मोहित मिश्रा