लाल बत्ती, नकली ID, देख लेने की धमकी… लखनऊ में पकड़ा गया फर्जी IAS सौरभ त्रिपाठी
लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे शख्स को अरेस्ट किया है, जो खुद को IAS बताकर पुलिस वालों को देख लेने की धमकी दे रहा था. जब उसकी ID की जांच की गई तो उसका पूरा कच्चा चिट्ठा खुलकर सामने आ गया.

लखनऊ पुलिस ने सौरभ त्रिपाठी नाम के एक शख्स को अरेस्ट किया है, जो खुद को IAS अफसर बताकर पुलिसवालों पर धौंस जमा रहा था. जब पुलिस को उस पर शक हुआ तो पुलिसवालों ने उससे ID मांगी. इसके बाद जब इसकी जांच की गई तो पाया गया कि ये फर्जी है. फिर लखनऊ की वजीरगंज थाना पुलिस ने शातिर आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से कई संदिग्ध चीजों की बरामदगी की है, जिनकी जांच की जा रही है.
पुलिसवालों को की धमकी
इसका खुलासा तब हुआ, जब लखनऊ कमिश्नरेट के आला अधिकारियों के निर्देश पर वजीरगंज थाने की पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दरमियान जब पुलिस टीम कारगिल पार्क के पास बैरिकेटिंग करके वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी UP 16 DP 2828 नंबर की एक कार को रोका गया. कार में पीछे की सीट पर बैठा शख्स शीशा नीचे करके पुलिसवालों को डाटने लगा.
उसने रौब जमाते हुए कहा कि तुम लोग मुझे मामूली समझ रहे हो क्या. मैं IAS अफसर हूँ. तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई मेरी कार रोकने की. उसने पुलिस टीम को धमकाया और सस्पेंड कराने की धमकी भी दे डाली.
पुलिस को हुआ शक
जब पुलिस ने झांककर कार के भीतर देखा गया तो 2 लाल- नीली बत्तियां दिखाई दीं. जिसके बाद पुलिस को उस पर शक हुआ तो पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद पता चला नोएडा के सेक्टर 35 का रहने वाला ये शख्स सौरभ त्रिपाठी है. जब उसकी ID की जांच की गई तो वो पूरी तरह से फर्जी निकली. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.
आरोपी के खिलाफ FIR
पुलिस की प्ररंभिक जांच में इस बात का पता चला है कि वो फर्जी दस्तावेजों के जरिए कई राज्यों में अवैध कामों को अंजाम देता था. वो कर्मचारियों को डरा- धमकाकर अपने अवैध काम करवा लेता था. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. FIR दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने उसके पास से दो मोबाईल फोन, 11097 रूपये की नकदी समेत कई फर्जी दस्तावेजों की बरामदगी की है.