नशामुक्ति केन्द्र में खौफनाक वारदात, खिड़की के शीशे से रेत दिया युवक का गला
यूपी के मुरादाबाद में एक नशामुक्ति केन्द्र में युवक की दर्रनाक मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात मृतक के रूम पार्टनर ने पहले खिड़की तोड़कर नुकीला शीशा निकाला फिर उसी से मृतक का गला रेत दिया.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार केसरी कुंज कॉलोनी में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है.
आरोपी नशा मुक्ति केन्द्र में पिछले कई महीनों से रह रहा था. मंगलवार की देर रात उसने अचानक अपने ही रूम पार्टनर पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें युवक की जान चली गई.
ऐसे हुई वारदात
पुलिस के मुताबिक आरोपी भानु प्रताप सिंह अमरोहा जिले का रहने वाला है. वो पिछले 8 महीनों से इस नशा मुक्ति केंद्र में रह रहा था. जबकि मृतक की पहचान बरेली जिले के रहने वाले अरुण पटेल के तौर पर हुई है. मृतक 13 अगस्त को इस सेंटर में रहने आया था. सेंटर के कर्मचारियों की मानें तो वारदात से पहले आरोपी से मिलने उसके पिता केंद्र पर आए थे और उसे जरूरी दवाइयाँ देकर वापस चले गए थे.
इसके कुछ ही वक्त बाद रात करीब 9 बजे भानु प्रताप ने अरुण को अपने कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद कर लिया. उसने रूम की खिड़की का शीशा तोड़ा और उसके नुकीले टुकड़े से अरुण के गले पर कई वार किए. जिसके चलते वो लहूलुहान होकर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
आरोपी अरेस्ट
सूचना मिलते ही सिविल लाइंस के CO कुलदीप गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा लिए हैं. मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बाद कॉलोनी के लोग नशा मुक्ति केंद्र में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर रहे हैं. SP विजय सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पूरे मामले की जाँच की जा रही है.