मालकिन ने मारा थप्‍पड़ तो गुस्‍से में गहने ले उड़ी नौकरानी, पुलिस ने पूछे सवाल तो उगल दिए राज

यूपी के मुरादाबाद में एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां मालकिन से नाराज एक नौकरानी ने घर में रखे गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी नौकरानी को महज 16 घंटों में अरेस्ट कर लिया और उसके पास से चोरी के सामान की बरामदगी की.

पुलिस ने किया अरेस्ट Image Credit:

उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां घर में काम करने वाली नौकरानी ने घर में रखे 40 हजार रुपए की नकदी और कीमती गहनों पर हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी नौकरानी अपनी मालकिन से इसलिए नाराज थी क्योंकि मालकिन ने उसे थप्पड़ मार दिया था. जिसका बदला लेने के लिए आरोपी महिला ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

मालकिन से गुस्सा थी नौकरानी

ये मामला यहीं के पॉश कॉलोनी का है. जानकारी के मुताबिक यहीं के रहने वाले एक एक्सपोर्टर के घर पर एक नौकरानी रोजमर्रा के काम के लिए आया करती थी. कहा जा रहा है कि एक्सपोर्टर की पत्नी और नौकरानी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और इसके बाद गुस्से में आकर मालकिन ने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया. इसी बात को लेकर वो नौकरानी आगबबूला हो गई. अपना गुस्सा निकालने और मालकिन को सबक सिखाने के लिए उसने घर की निगरानी की और फिर रखे कीमती सामान को गायब कर दिया.

पुलिस ने किया खुलासा

जब ये बात घरवालों को पता चली तो वो हक्के- बक्के रह गए. उन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले का महज 16 घंटे के भीतर ही खुलासा करते हुए आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि चोरी की यह वारदात 18 सितंबर की रात को हुई थी.

जब घरवालों ने देखा कि उनके घर पर रखा कीमती सामान गायब है तो उन्होंने पुलिस में तहरीर दी. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि घर में काम करने वाली महिला इस घटना में शामिल है.

चोरी का सामान बरामद

SP सिटी कुमार रणविजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि नौकरानी पिछले तीन महीने से एक्सपोर्टर के घर काम कर रही थी. काम के दौरान किसी बात को लेकर उसका मालकिन से झगड़ा हो गया था. मालकिन की डांट और थप्पड़ से गुस्सा होकर उसने बदला लेने की प्लॉनिंग की. फिर मौका मिलते ही घर में रखे आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने आरोपी महिला से चोरी गए लगभग 40 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं.