गला घोंटकर मारा और बताया हार्ट अटैक, पति का मर्डर करने वाली शातिर पत्नी की कहानी

यूपी के मुजफ्फरनगर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक शातिर पत्नी ने पहले अपने पति की गला घोंटकर हत्या कर दी फिर उसने इसे हार्ट अटैक से मौत करार दे दिया. शक होने पर जब पुलिस ने जांच की तो आरोपी पत्नी की सारी काली करतूत सामने आ गई.

शातिर पत्नी अरेस्ट

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक पत्नी ने अपने ही पति का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शातिर पत्नी ने इसे हार्ट अटैक से मौत करार देने की कोशिश की. शक होने पर जब उससे पूछताछ की गई तो वो घबरा गई. इसके बाद जब पुलिस उससे कड़ाई से पेश आई तो उसने अपनी सारी काली- करतूतों को बयां कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.

गुमराह करने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर में घरेलू कलह के चलते एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद उसने सबको गुमराह करने की भी कोशिश की. पुलिस ने सबूतों के आधार पर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

परिजनों ने ये बताया

ये वारदात 26 जुलाई को नई मंडी थाना क्षेत्र के ‘ए टू जेड’ रोड इलाके में हुई जहा 30 साल की एक महिला ने अपने पति संजय कुमार की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. घरवालों की मानें तो जब संजय बरामदे में एक चारपाई पर सो रहे थे तभी उनकी हत्या कर दी गई, बाद में उसने शव को लटकाने की कोशिश की गई. इसके बाद आरोपी पत्नी ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के चलते उसकी मौत हो गई है.

शातिर पत्नी अरेस्ट

मामला तब उजागर हुआ जब परिवार वाले अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान लाश पर चोट के कुछ निशान नजर आए. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि संजय की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि गला घोंटने से हुई है. पुलिस ने BNS की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.