नोएडा-गाजियाबाद में उमस और गर्मी से बुरा हाल, आगरा झांसी में बारिश; जानें इन जिलों में मौसम का हाल

यूपी में अब मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. इसी के चलते 8 जुलाई को भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं.

उत्तर प्रदेश में कहां होगी बारिश? Image Credit: PTI

उत्तर प्रदेश में वैसे तो मानसून सक्रिय है, लेकिन अब इसका कोई खास असर नजर नहीं आया है. मौसम विभाग बारिश का अलर्ट तो जारी कर रहा है, आसमान में घने बादल भी छा रहे हैं, लेकिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में ढंग की बारिश नहीं हो रही. इसकी वजह से गर्मी के साथ उमस की स्थिति लगातार बनी हुई है. नोएडा गाजियाबाद में इस समय कुछ यही स्थिति है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने एक बार फिर अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक 8 जुलाई की सुबह 8:30 बजे से लेकर 9 जुलाई सुबह 8:30 बजे तक राज्य के ज्यादा हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, झांसी, सहारनपुर, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर, शामली, बागपत आदि जिलों में अधिकांश जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी यूपी के महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, सिद्धार्थनगर आदि जिलों में भी जमकर बारिश होने आसार हैं. इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी आदि जिलों में भी आज मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में 7 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश होने का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. IMD मुताबिक हवा की रफ्तार करीब 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. ऐसे हालात में खुली जगहों पर जाने से बचने और पेड़ के नीचे शरण न लेने की सलाह दी गई है. इसके अलावा समय- समय पर मौसम संबंधी अलर्ट पर नजर बनाए रखने को भी कहा गया है.