दरोगा की दरिंदगी: कभी अकेले तो कभी दोस्तों संग मिलकर महिला सिपाही के साथ की हैवानियत
झांसी की एक महिला कांस्टेबल ने दारोगा रविकांत गोस्वामी पर रेप, ब्लैकमेलिंग और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला सिपाही की तहरीर पर FIR दर्ज होने के बाद आरोपी SI सस्पेंड हो गया. फिलहाल मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है.

यूपी पुलिस के एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगे हैं. जिसके चलते वर्दी एक बार फिर दागदार हो गई है. झांसी की एक महिला कांस्टेबल ने पुलिस महकमे के ही एक SI पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता की शिकायत पर फिलहाल आरोपी एसआई रविकांत गोस्वामी को निलंबित कर दिया गया है.
महिला सिपाही ने बताई ये बात
महिला सिपाही के मुताबिक फरवरी 2023 में वो एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए झांसी आई थी. इसी दौरान आरोपी SI ने उसे एक गेस्ट हाउस में बुलाया और जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया. जब वो बेहोश हो गई तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसी दौरान दरोगा ने उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया. इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वो उसे लंबे समय से उसे ब्लैकमेल कर रहा है.
पीड़िता की मानें तो कुछ समय बाद एसआई ने उसे मुरादाबाद बुलाया, जहां उसने अपने एक एक दोस्त के साथ मिलके गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. इसके बाद भी दोनों आरोपी महिला सिपाही को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका लगातार शारीरिक शोषण करते रहे.
दरोगा पर हुआ एक्शन
आरोप है कि 12 जनवरी 2025 को जब वह झांसी में इलाज कराने के लिए एक डॉक्टर के पास गई थी, तभी आरोपी दारोगा वहां पहुंचा. उसने फोन न उठाने की बात पर गुस्सा करते हुए महिला के बाल खीचें और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसे पटक दिया फिर लात-घूंसों से उसकी जमकर पिटाई की. इस पिटाई में महिला की एक उंगली भी टूट गई.
लगातार उत्पीड़न और मानसिक तनाव से परेशान होकर आखिरकार महिला सिपाही ने मथुरा के जमुनापार थाने में पुलिस को तहरीर दी. पुलिस अधिकारियों ने मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी SI को निलंबित कर दिया. फिलहाल इसकी जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है.



