45 जिलों में बारिश, नोएडा-गाजियाबाद में भी बदला मौसम; UP में आज सीजन की आखिरी बरसात

उत्तर प्रदेश में मानसून अपनी विदाई की ओर है. प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. आज ही प्रदेश के 45 से ज़्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने ताजा परिस्थितियों को देखते हुए लोगों को जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश में मानसून विदाई की ओर है. आज से तीन दिनों तक इस मानसून की आखिरी बरसात होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आज नोएडा-गाजियाबाद और मेरठ-मुरादाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं बलिया-गाजीपुर से लेकर बनारस जौनपुर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. इस दौरान कई जिलों में बिजली कड़कने और कुछ जिलों में बिजली गिरने का भी खतरा है.

मानूसन की विदाई वाली बारिश पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में बीते दो दिनों से हो रही है. सोमवार को ही बलिया से लेकर राजधानी लखनऊ तक हल्की से मध्यम बारिश हुई. हालांकि नोएडा-गाजियाबाद से लेकर मेरठ-मुरादाबाद तक मौसम शुष्क ही रहा. इसके चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में तो मौसम सुहाना रहा, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गर्मी और उमस की वजह से लोगों का बुरा हाल हो गया. मंगलवार की सुबह भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उमस काफी थी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ आसमान में बादलों के आने से राहत मिलने की उम्मीद है.

45 जिलों में बारिश

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी पूर्वानुमान बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार यानी 16 सितंबर को प्रदेश के चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, संतरविदास नगर, जौनपुर और आजमगढ़ में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच 45 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर आदि जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

इन जिलों में गिर सकती है बिजली

मौसम विभाग के मुताबिक आज की बारिश के दौरान बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। साथ ही मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और फर्रुखाबाद आदि जिलों में बिजली कड़कने की संभावना है. इनमें से कुछ जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका प्रबल है.

तीन दिन बाद विदा होगा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक मानूसन की गतिविधियां उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक देखी जा सकती हैं. इसके बाद मानसून प्रदेश से विदा हो जाएगा. इसी के साथ सर्दी भी दस्तक दे सकती है. हालांकि अगले 20 दिनों तक मौसम में काफी उतार चढ़ाव नजर आएगा. ऐसी परिस्थिति में रातें धीरे धीरें ठंडी होने लगेंगी, वहीं दिन का तापमान अभी बढ़ा हुआ रह सकता है. इसके चलते सुबह-शाम का मौसम सर्द होगा.

मौसमी बीमारियों का खतरा

ऐसे मौसम में सर्दी जुकाम और अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने मौसम की संभावित परिस्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. इसमें लोगों को पर्याप्त एहतियात बरतने को कहा गया है. उधर, डॉक्टरों ने ऐसे मौसम के संभावित खतरे से आगाह करते हुए लोगों को मच्छरों से बचने, गर्म-सर्द मौसम से सावधान रहने की अपील की है. वहीं स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करने को कहा है.