मैच फिक्सिंग के लिए दिया एक करोड़ का लालच, यूपी टी-20 लीग में काशी रुद्रास के मैनेजर को आया फोन
यूपी टी 20 प्रीमियर लीग में क्रिकेटर काशी रुद्रास के मैनेजर को एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने मैच को फिक्स करने के लिए एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. पुलिस के पास आरोपी शख्स की शिकायत दर्ज करा दी गई है.

उत्तर प्रदेश के प्रीमियर टी-20 लीग (UP T20 League 2025) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. काशी रुद्रास क्रिकेट टीम के मैनेजर अर्जुन चौहान ने आरोप लगाया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर एक करोड़ रुपये में मैच फिक्स करने का दबाव बनाया. इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक प्रबंधक हरदयाल सिंह चंपावत ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में इंस्टाग्राम यूजर ‘vipss_nakrani’ के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इंस्टाग्राम के जरिए दिया लालचहरदयाल सिंह एंटी करप्शन यूनिट मध्य क्षेत्र जयपुर में क्षेत्रीय सत्यनिष्ठा प्रबंधक हैं और वर्तमान में लखनऊ में तैनात हैं.
उन्होंने बताया कि 19 अगस्त 2025 की रात 11:12 बजे अर्जुन चौहान ने उनसे संपर्क किया. अर्जुन ने खुलासा किया कि ‘vipss_nakrani’ नामक इंस्टाग्राम आईडी से उन्हें मैसेज आया था. इस मैसेज में यूजर ने काशी रुद्रास की ओर से प्रमोशन और एक करोड़ रुपये का लालच देकर मैच फिक्स करने की बात कही. आरोपी ने अर्जुन को कॉल करने की भी कोशिश की थी.
अमेरिकी डॉलर में भुगतान का ऑफर
जांच में सामने आया कि संदिग्ध यूजर ने अर्जुन से लंबी बातचीत की. उसने अर्जुन से उनके पद के बारे में पूछा और फिर एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया. जब अर्जुन ने पूछा कि इस रकम के बदले क्या करना होगा, तो यूजर ने साफ कहा कि उसे एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो उसके निर्देशों पर खेलें. उसने भुगतान ऑनलाइन और अमेरिकी डॉलर में करने की बात कही. आरोपी ने यह भी बताया कि मैच के दौरान वह या उसका कोई आदमी स्टेडियम में मौजूद रहेगा.
हरदयाल सिंह के अनुसार, यूजर ने अर्जुन को सलाह दी कि वह एक करोड़ रुपये में से 50 लाख खुद रख लें, लेकिन, अर्जुन ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इसके बावजूद आरोपी ने अर्जुन का पीछा करना और उन पर यूपी टी-20 लीग के मैच फिक्स करने के लिए दबाव बनाना जारी रखा. बीसीसीआई को दी गई जानकारी अर्जुन चौहान ने इस मामले की जानकारी तुरंत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दी. बीसीसीआई ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए इनपुट जुटाए, जिससे यह पुष्टि हुई कि संदिग्ध यूजर ने अर्जुन से कई बार संपर्क करने की कोशिश की थी. इसके बाद हरदयाल सिंह ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने शुरू की जांच
सुशांत गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. टीम मैनेजर अर्जुन चौहान का बयान दर्ज किया जाएगा और जांच में सामने आने वाले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है, क्योंकि यह क्रिकेट की साख से जुड़ा हुआ है.
यूपी टी-20 लीग में काशी रुद्रास का प्रदर्शन
काशी रुद्रास ने यूपी टी-20 लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. कप्तान करण शर्मा के नेतृत्व में टीम ने 9 में से 7 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष स्थान पर है. हालांकि, यह विवाद टीम की छवि पर सवाल उठा सकता है. बीसीसीआई और यूपीसीए (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) इस मामले पर कड़ी नजर रखे हुए हैं ताकि, लीग की निष्पक्षता बरकरार रहे.
हरदयाल सिंह ने कहा कहा कि हमारा मकसद खेल को स्वच्छ और निष्पक्ष रखना है. ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जरूरी है. इस मामले ने यूपी टी-20 लीग के आयोजकों और प्रशंसकों के बीच चिंता बढ़ा दी है और सभी की नजर अब पुलिस जांच और बीसीसीआई की कार्रवाई पर टिकी है.