बड़े साहब ले रहे थे ऑनलाइन मीटिंग, तभी गुरूजी ने कर दी ऐसी हरकत.. शर्म के मारे लाल हो गईं महिला टीचर्स
उत्तर प्रदेश के एटा में एक ऑनलाइन टीचर्स मीटिंग में एक शिक्षक ने जाने अनजाने अश्लील वीडियो शेयर कर दिया. जिससे मीटिंग मौजूद महिला टीचर्स शर्मसार हो गईं और कई ने मीटिंग छोड़ दी. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच कराई और आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. इसी तरह की घटना हाल ही में महाराजगंज जिले में भी हुई थी.

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में टीचर्स की मीटिंग के दौरान एक शिक्षक ने कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिसकी वजह से मीटिंग में बैठीं महिला टीचर्स शर्मसार हो गईं. कई महिला टीचर्स तो मीटिंग तक छोड़ कर चली गईं. इसके बाद नाराज बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी से मामले की जांच कराई और रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है. कुछ दिन पहले इसी तरह की घटना उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भी हुई थी.
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विभागीय योजनाओं की समीक्षा के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी ने गूगल मीट पर ऑनलाइन मीटिंग आयोजित किया था. इस मीटिंग में सभी शिक्षकों को कनेक्ट किया गया था. मीटिंग अभी शुरू ही हुई थी कि एक टीचर के मोबाइल से एक अश्लील वीडियो शेयर हो गया. चूंकि मीटिंग में काफी संख्या में महिला टीचर भी थीं. ऐसे में वीडियो स्क्रीन पर नजर आते ही हड़कंप मच गया. कई महिला और पुरुष टीचर ने तो मीटिंग तक छोड़ दी.
आरोपी टीचर सस्पेंड
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वीडियो पर नजर पड़ते ही फटकार लगाई और तुरंत वीडियो को हटाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. चूंकि अधिकांश टीचर मीटिंग छोड़ चुके थे, ऐसे में बीएसए दिनेश कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने और तत्काल रिपोर्ट पेश करने को कहा. मामला एटा के जलेसर का है. इस मामले में खड़ शिक्षा अधिकारी नेत्र पाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच पूरी हो गई है. इस मामले में आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है.
महाराजगंज में हो चुकी है घटना
उन्होंने बताया कि आरोपी टीचर ने जाने-अनजाने यह अश्लील वीडियो ग्रुप में शेयर कर दिया था. इस मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी को सस्पेंड किया गया है. बता दें कि कुछ समय पहले इसी तरह की घटना उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में भी हुई थी. एनआईसी में गूगूल मीट पर आयोजित ई-चौपाल में किसी ने अश्लील वीडियो का लिंक प्ले कर दिया था. जबकि उस मीटिंग में डीएम से लेकर बेसिक शिक्षा समेत कई अन्य अधिकारी और टीचर आदि जुड़े थे.



