UP Weather: बारिश के दिन गए! अभी नहीं आई सर्दी, 5 दिन के लिए IMD का अलर्ट; जानें UP में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में बारिश के दिन अब बीत गए. IMD ने अगले पांच दिनों के लिए गर्मी का पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें संभावना जताई है कि प्रदेश में इस सप्ताह बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान तापमान में वृद्धि और उमस की संभावना जरूर है. मौसम विभाग ने सुबह और शाम को मौसम में कुछ ठंडक रहने की भी संभावना जताई है. यह मौसमी बदलाव स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकता है, इसलिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

यूपी में बदला मौसम

उत्तर प्रदेश में बारिश के दिन अब लद गए. भारतीय मौसम विभाग IMD ने अगले पांच दिन का अलर्ट जारी किया है. इसमें दावा किया है कि पूरे प्रदेश में इन पांच दिनों के अंदर कहीं भी बारिश होने के आसार नहीं है. चूंकि अभी तक सर्दी ने दस्तक नहीं दी है, ऐसे में इन पांच दिनों में तापमान एक बार फिर बढ़ने की उम्मीद है. इसकी वजह से गर्मी के साथ ही लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ सकता है. गनीमत है कि शाम ढलने के साथ मौसम में थोड़ी ठंडक आएगी. इससे सुबह और शाम का मौसम सुहाना रह सकता है.

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी साप्ताहिक पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश का मौसम एक बार फिर रिवर्स गियर में है. बारिश बंद होने और सर्दी के अनुकूल मौसम ना होने की वजह से संभावना है कि प्रदेश में एक बार फिर से गर्मी बढ़े. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी पूर्वानुमान में बताया कि अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में कहीं भी ना तो हल्की बारिश हो सकती है और ना ही कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान प्रदेश के किसी छोटे हिस्से में हल्की बूंदाबांदी हो जाए तो वह अलग बात है. प्रदेश में कहीं भी बारिश का अलर्ट नहीं है.

साफ रहेगा आसमान

आईएमडी लखनऊ के मुताबिक इस सप्ताह उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेगा. सूर्य की किरणें धरती पर सीधी पड़ेंगी. इसकी वजह से मौसम थोड़ा गर्म रहेगा. चूंकि मौसम में आद्रता बनी हुई है और हवा चलने की उम्मीद कम ही है, ऐसे में गर्मी के साथ उमस भी बढ़ कर रहेगी. वहीं सुबह और शाम को सूर्य की गर्मी कम होने से मौसम अपेक्षाकृत ठंडा रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में इस कदर हो रहे उतार चढ़ाव से आम आदमी की सेहत प्रभावित हो सकती है. खासतौर पर इस मौसम में मौसमी बीमारियों का खतरा हो सकता है.

शुक्रवार को हुई बारिश

बता दें कि शुक्रवार को राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों के अलावा पूर्वांचल के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई थी. हालांकि मौसम विभाग का दावा है कि इस मानसून सीजन की यह आखिरी बारिश थी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मानसून की पहले ही वापसी हो चुकी है. ऐसे में अब प्रदेश में कहीं भी मानसून की बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है. आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार को आगरा में 10.6 मिमी तक बारिश हुई. इसी प्रकार मेरठ में 5.1 मिमी, मुजफ्फरनगर में 2.6 मिमी, नजीबाबाद में 6.4 मिमी तक बारिश हुई है.