‘वीडियो पर लाखों व्यूज, डिलीट कराया तो…’ युवती ने थाने में बनाया Instagram REEL, पहुंची पुलिस तो दी धमकी
बाराबंकी में एक युवती ने पुलिस स्टेशन के बाहर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया, जो वायरल हो गया. जानकारी हुई तो पुलिस उसके घर पहुंची और वीडियो हटाने को कहा. इस बात पर युवती भड़क गई और चाकू लेकर छत पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगी. ऐसे में पुलिस भी बेबस नजर आई और आखिरकार बिना कार्रवाई के ही वापस लौटना पड़ा. मामला बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र का है.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवती ने थाने के गेट से निकलते हुए वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस युवती के घर पहुंची और वीडियो डिलीट करने के लिए कहा. लेकिन युवती अपना फोन और एक चाकू लेकर छत पर चढ़ गई और हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. युवती ने धमकी दी कि वीडियो डिलीट कराया तो वह सुसाइड कर लेगी. ऐसे हालात में वहां पहुंची पुलिस भी बेवस नजर आई.
मामला बाराबंकी में बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रूबी zoyakhan.9513 ने पिछले दिनों कोतवाली के गेट पर एक रील बनाया था. उसने इस रील को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते यह रील वायरल होने लगा. जानकारी होने पर थाने की पुलिस ने युवती की पहचान की और एक दरोगा व कुछ महिला सिपाही उसके घर पहुंच गए. इन्होंने युवती को वीडियो डिलीट करने को कहा, लेकिन युवती ने साफ मना कर दिया.
पुलिस को ही धमकाने लगी युवती
पुलिस टीम ने युवती को समझाने की खूब कोशिश की, लेकिन युवती खुद पुलिस को धमकाने लगी. उसने अपना फोन और सब्जी काटने वाला चाकू उठाया और छत पर चढ़ गई. वहीं से उसने पुलिस को धमकाते हुए कहा कि उसके इस वीडियो पर लाखों व्यूज है. इस वीडियो को वह डिलीट नहीं कर सकती. यही नहीं, उसने पुलिस को वापस लौट जाने को कहा. कहा कि दबाव देकर उसका वीडियो डिलीट कराया तो वह चाकू मार लेगी या फांसी लगाकर सुसाइड कर लेगी.
पुलिस की हो रही किरकिरी
उसकी धमकी के आगे पुलिस भी बेवस नजर आई और आखिरकार पुलिस को वापस लौटना पड़ा. इसके बाद युवती ने पुलिस की मौजूदगी का भी वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो में युवती की पुलिस से बातचीत भी रिकार्ड है. इससे पुलिस की और किरकिरी हो रही है. दरोगा अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि युवती का व्यवहार असामान्य लग रहा था. वह चाकू लेकर घूम रही थी और बार-बार धमकियां दे रही थी. इसकी वजह से पुलिस टीम को बिना कार्रवाई के वापस लौटना पड़ा. वहीं कोतवाल मनोज कुमार वर्मा ने इस वायरल वीडियो पर अनभिज्ञता जताई है.