Agra Property News: आगरा में प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, जानें कब और कहां होनी है नीलामी

आवास विकास परिषद आगरा में व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियों की नीलामी होने जा रही है. यह नीलामी 30 सितंबर 2025 को होनी है. इसमें कमला नगर और सिकंदरा योजनाओं में दुकानें, व्यावसायिक भूखंड और ग्रीन एनक्लेव योजना के 2BHK फ्लैट शामिल हैं. इस नीलामी में भाग लेने वाले खरीदारों को 60 दिनों के अंदर भुगतान करने पर 5% की छूट मिलेगी.

आगरा में पूरा होगा अपने घर का सपना

यदि आप भी ताज सिंटी आगरा में घर बसाना चाहते हैं तो आपके लिए आवास विकास परिषद सुनहरा मौका लेकर आया है. परिषद ने शहर में अपनी विभिन्न योजनाओं के तहत कामर्शियल और आवासीय संपत्तियों की नीलामी का फैसला किया है. इसके लिए तारीख तय कर दी गई है. इसमें कामर्शियल भूखंड, दुकानों और फ्लैट्स आदि की नीलामी की जाएगी. यह नीलामी 30 सितंबर 2025 को होगी. आवास विकास परिषद ने दावा किया है कि इस नीलामी में खरीदारों के लिए कई आकर्षक विकल्प उपलब्ध होंगे.

आवास विकास परिषद के अधिकारियों के मुताबिक कमला नगर योजना में 3 और सिकंदरा योजना में 6 दुकानों की बिक्री होनी है. यह दुकानें 8 गुणे 12 वर्ग मीटर की हैं. इसी प्रकार सिकंदरा योजना में कुल 42 व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री होनी है. इनमें 18 पहले से नियोजित भूखंड हैं, वहीं 24 नए भूखंडों को भी इस बार नीलामी के लिए रखा जा रहा है. इनमें भी सेक्टर 2सी के 21 और सेक्टर 16ए के 3 नए भूखंड विशेष आकर्षण का केंद्र हो सकते हैं. इसी क्रम में ग्रीन एनक्लेव योजना के तहत 78 आधुनिक 2 BHK फ्लैट्स भी नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे. यह सभी फ्लैट्स भूकंपरोधी निर्माण, विट्रिफाइड टाइल्स, ग्रेनाइट स्टोन, पावर बैकअप और उन्नत फिटिंग्स जैसी सुविधाओं से लैस हैं.

खरीदारों को मिलेगी विशेष छूट

आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार सिंह के मुताबिक इस नीलामी में प्रापर्टी खरीदने वालों को विशेष छूट भी मिलने वाली है. उन्होंने बताया कि सभी भूखंड, दुकानें और फ्लैट्स रेरा में पंजीकृत हैं और मुख्य मार्गों पर स्थित हैं. परिषद की कोशिश है कि इस प्रयास में इन सभी प्रापर्टी की बिक्री हो जाए. इसके लिए खरीदारों को आकर्षित करने के लिए विशेष छूट देने की योजना है. यदि कोई खरीदार 60 दिनों के भीतर पूरा भुगतान करता है, तो उसे कुल राशि पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

ऐसे होगी नीलामी

उन्होंने बताया कि व्यावसायिक भूखंडों और दुकानों के लिए ई-नीलामी होगी. वहीं फ्लैट्स का आवंटन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक खरीदारों को नीलामी में भाग लेने के लिए 29 सितंबर 2025 तक परिषद की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण कराने के साथ टोकन राशि भी जमा करनी होगी. उधर, प्रापर्टी कारोबार से जुड़े लोगों के मुताबिक आवास विकास परिषद की इस पहल से आगरा के रियल एस्टेट बाजार में नई जान आने की संभावना है. खासतौर पर शहर के व्यवसायियों के लिए निवेश के नए अवसर पैदा होंगे.