नोएडा-गाजियाबाद समेत UP में आज सताएगी गर्मी, इन 5 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में आज अधिकांश स्थानों पर शुष्क मौसम रहेगा, जबकि बलरामपुर, सिद्धार्थनगर जैसे कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. नोएडा और गाजियाबाद में गर्मी और उमस परेशान कर सकती है. मौसम विभाग ने गुरुवार से तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

आज कैसा रहेगा मौसम? Image Credit: PTI

उत्तर प्रदेश में चार दिन से धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार एक बार फिर गति पकड़ने वाली है. गुरुवार से लगातार तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि आज यूपी के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. हालांकि बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, महाराजगंज आदि तराई वाले जिलों के अलावा ऊर्जांचल के सोनभद्र में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. इस संबंध में भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन में दावा किया गया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नोएडा- गाजियाबाद से लेकर मेरठ मुरादाबाद तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में जौनपुर-अयोध्या से लेकर बलिया बनारस तक मौसम शुष्क रहेगा. इनमें 52 जिलों में कहीं भी बारिश के कोई आसार नहीं हैं. हालांकि शेष 18 जिलों में छोटे-छोटे पॉकेट में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बिजली कड़कने की घटनाएं हो सकती हैं. वहीं, गुरुवार यानी 11 सितंबर से प्रदेश में तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.

10 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिन बारिश होने के बाद फिर दो दिन विराम लगेगा और फिर 15 सितंबर से फिर एक या दो दिन के लिए बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. इस बीच आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. इसकी वजह से कहीं धूप एवं कहीं छांव की भी स्थिति बनी रहेगा. इस दौरान प्रदेश वासियों को गर्मी और उमस की परेशानी से जूझना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इसी तरह का मौसम अगले 10 दिनों तक रह सकता है.

विदाई की ओर मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून पीरियड अभी बाकी है. अभी कई बार बारिश होने की भी संभावना है. लेकिन अब ऐसे ही छिटपुट बारिश होगी. इस प्रकार प्रदेश में अब मानसून कमजोर पड़ने के साथ ही अपनी विदाई की ओर चल पड़ा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आगामी दिनों में होने वाली बारिश लगातार नहीं होनी है. बल्कि अब ज्यादातर बारिश प्रदेश के अलग अलग जिलों में और उन जिलों के भी छोटे छोटे पॉकेट में होने वाली है.