बलिया से बरेली तक बारिश, नोएडा-गाजियाबाद में भी बदला मौसम; जानें अपने जिले का हाल

उत्तर प्रदेश में मानसून अभी सक्रिय है. प्रदेश में अगले चार दिनों तक छिटपुट बारिश जारी रहने की संभावना है. वहीं 10 सितंबर के बाद मौसम में बदलाव आ सकता है और दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. हालांकि, अभी तक भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.

मौसम की लेटेस्ट अपडेट Image Credit:

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून मेहरबान है. प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में छिटपुट बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से मिले इनपुट के मुताबिक ऐसा ही मौसम अगले चार दिनों तक रहने वाला है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 10 सितंबर पूर्वांचल में मौसम थोड़ा बदलेगा और फिर लगातार दो दिनों तक प्रदेश भर में भारी बारिश हो सकती है.

इससे पहले शुक्रवार को नोएडा गाजियाबाद से लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई जगह छिटपुट बारिश हुई. इसकी वजह से थोड़ी बहुत गर्मी के साथ उमस भी रही, लेकिन मौसम सुहाना रहा. मौसम विभाग ने आज के लिए जारी अलर्ट में दावा किया है कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलिया से लेकर बरेली तक और नोएडा गाजियाबाद से लेकर अयोध्या-लखनऊ तक छोटे छोटे पॉकेट में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है.

इसी प्रकार रविवार यानी 7 सितंबर को भी प्रदेश भर में छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं रविवार और सोमवार को प्रदेश के अलग अलग जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की पूरी संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने 10 सितंबर तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी है.

इन जिलों में छिटपुट बारिश

मौसम विभाग ने आज के लिए 60 से अधिक जिलों में छिटपुट बारिश की आशंका जताई है. इनमें बलिया-गाजीपुर से लेकर मऊ, आजमगढ़, अयोध्या, जौनपुर, बस्ती, बहराइच, देवरिया, कुशीनगर, गोंडा, गोरखपुर, बलरामपुर, सीतापुर, श्रवास्ती, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, अमरोहा, संभल, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बागपत, मथुरा, आगरा फिरोजाबाद आदि जिले शामिल हैं.

इन जिलों में शुष्क रहेगा मौसम

आईएमडी लखनऊ के मुताबिक आज बनारस, मिर्जापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, राय बरेली, फतेहपुर, प्रयागराज, उन्नाव, कानपुर, एटा, इटावा, कन्नौज, हरदोई, फिरोजाबाद, कासगंज, मैनपुरी, औरैया, जालौन, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़ आदि जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इन जिलों में आज कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.

Latest Stories

कानपुर का ये अनोखा ‘टाइम बैंक’, जहां रुपयों-पैसों से नहीं समय से होगा लेन-देन; ऐसे खुलवा सकते हैं खाता

मुस्लिम युवक के झांसे में युवती का धर्मांतरण, बेटे का भी कराया खतना; पति ने टोका तो कर दिया कांड

मेरठ में ऐसी कॉलोनी, जिसमें केवल मुस्लिमों को मिलेगा घर; मंत्री सोमेंद्र का आरोप- अतीक का सपना पूरा किया जा रहा

अटल जी की सहमति से मुलायम ने तोड़ी BSP! शिवपाल यादव का बड़ा खुलासा, बताया- कैसे बनी UP में सपा की सरकार

7 साल पहले शादी, अब बॉयफ्रेंड संग भागी दो बच्चों की मां; पुलिस ने पकड़ा तो बोली- अब यही मेरा पति

NDA में हो नेशनल कोआर्डिनेटर, संजय निषाद ने क्यों दी ऐसी सलाह? बोले- कांशीराम मुलायम की राह चलेगी पार्टी