फेल हुआ मौसम विभाग का पूर्वानुमान, फिर 2 दिन गर्मी-उमस का अलर्ट; जानें UP में अब कब होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 13 सितंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया था, परंतु बारिश नहीं हुई. आज प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि प्रदेश के कुछेक इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 15 सितंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. वहीं 16 और 17 सितंबर को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग ने पिछले हफ्ते 13 सितंबर से बारिश का अलर्ट जारी किया था, लेकिन मौसम ने एक बार फिर से मौसम विभाग को गच्चा दे दिया है. आज पूरे प्रदेश में कहीं भी बारिश का का कोई अलर्ट नहीं है. हालांकि तराई वाले इलाकों में कुछेक स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी या छिटपुट बारिश की गुंजाइस हो सकती है. मौसम की ताजा परिस्थितियों को देखते हुए मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने ताजा अलर्ट जारी किया है. इसमें अभी दो दिन और प्रदेश भर में गर्मी और उमस की स्थिति बनने का दावा किया है.
इस समय प्रदेश के शहरी इलाकों में दिन तो गर्म रह ही रहा है, रातें भी गर्म हो रही हैं. वहीं ग्रामीण इलाकों में दिन में थोड़ी गर्मी और शाम ढलने के बाद गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को सहारनपुर और बिजनौर आदि तराई वाले जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. यह बारिश भी छोटे छोटे पॉकेट में होगी. वहीं मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में बारिश जैसा मौसम हो सकता है. हालांकि बारिश होने की उम्मीद कम ही है.
बारिश जैसा बन सकता है मौसम
इसी प्रकार मथुरा, अलीगढ़, संभल, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच के अलावा श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, अमेठी, बस्ती और सुल्तानपुर आदि जिलों में भी आज बादलों की आवाजाही और बारिश जैसा मौसम हो सकता है. इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबादी भी हो सकती है. हालांकि प्रदेश में कहीं भी आज मध्यम या भारी बारिश होने के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे. मौसम की यही स्थिति रविवार यानी 14 सितंबर को भी रह सकती है. इससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
अब 16-17 सितंबर को बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 15 सितंबर तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. लेकिन प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में 16 और 17 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यह बारिश भी खासतौर पर उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड और नेपाल से सटे उत्तरी हिस्से जैसे कि सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, श्रवास्ती, बलरामपुर, सिर्द्धाथ नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया आदि जिलों में हो सकती है. वहीं नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, अमरोहा, हापुड़, बदायूं, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर और कानपुर आदि जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.
क्या फिर लौटेगा मानसून?
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 15 सितंबर से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के आसार है. यह मानसून पश्चिमी राजस्थान से वापसी कर सकता है. वहीं, उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी उड़ीसा तट से दूर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब का क्षेत्र अगले दो दिनों में पश्चिम-उत्तर दिशा में बढ़ सकता है. इसके चलते उत्तर प्रदेश में 15 सितंबर से एक बार फिर बारिश की संभावना प्रबल होती नजर आ रही है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ऐसी स्थिति में प्रदेश के पूर्वी हिस्से खासतौर पर पूर्वांचल के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसी क्रम में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी 15 से 18 सितंबर के बीच हल्की बारिश हो सकती है.