मानसून की विदाई के बाद भी छूट रहे पसीने, UP में अभी भी बढ़ रहा तापमान; जानें कब शुरू होगा ठंड का मौसम

उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है. इससे लोगों की नींद तक पूरी नहीं हो रही. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश की संभावना से इनकार किया है. हालांकि 25 सितंबर को कुछ इलाकों में हल्की बारिश की उम्मीद है, जिससे राहत मिल सकती है.

मानसून के बाद बढ़ने लगी गर्मी Image Credit:

उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई के बाद उम्मीद थी कि सर्दी शुरू होगी, लेकिन स्थिति बिल्कुल उलट है. प्रदेश में एक बार फिर से गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दी है. आलम यह है कि दिन में तेज धूप के साथ भयानक गर्मी तो पड़ ही रही है, रात के समय भी तापमान कम नहीं हो रहा. इसकी वजह से लोगों को ना तो दिन में चैन मिल रहा और ना ही रात में ही सुकून मिल रहा. इसकी वजह से लोगों की रात में नींद तक पूरी नहीं हो रही.

भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें मौसम विभाग ने दावा किया है कि अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश के कोई आसार नहीं है. ताजा अलर्ट के मुताबिक इन तीन दिनों में तापमान धीरे-धीरे और बढ़ सकता है. हालांकि 25 सितंबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. इससे प्रदेश वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. संभावना है कि इसी बारिश के साथ तापमान में गिरावट का दौर भी शुरू हो जाएगा.

प्रदेश में कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक बलिया से लेकर बनारस तक और गोरखपुर से लेकर लखनऊ और नोएडा गाजियाबाद तक आज मौसम बिलकुल साफ रहेगा. आसमान में बादल नजर नहीं आएंगे. इसकी वजह से सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ेंगी. इसकी वजह से दिन में तापमान बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान में आशंका जाहिर की है कि रात का तापमान भी सामान्य से ज्यादा रह सकता है.

उरई में रहा सबसे गर्म दिन, इटावा की रात ठंडी

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में औसत तापमान 35 डिग्री के आसपास रहा. इसमें दिन के समय सबसे ज्यादा तापमान उरई और कानपुर देहात में दर्ज किया गया. इन दोनों शहरों में अधिकतम तापमान 36.8℃ के आसपास दर्ज किया गया. वहीं प्रयागराज में 36.1 डिग्री तो बहराइच में 35.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसी प्रकार प्रदेश में इटावा जिले में रात के समय सबसे कम 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं ठंडी रातों के मामले में दूसरे नंबर पर बाराबंकी 24.4 डिग्री तो प्रयागराज 24.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

Latest Stories

अलीगढ़ में हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, धूं-धूंकर जली दोनों गाड़ियां; 2 बच्चों समेत 4 की जिंदा जलकर मौत

मिली थी उम्रकैद, 8 साल में हो गए रिहा, बाहुबली उदयभान करवरिया की कहानी, जिनके लिए गवाही देने पहुंचे थे कलराज

रैपिड ट्रेन और मेट्रो कनेक्टिविटी, हिंडन रिवर फ्रंट… लंदन जैसी फीलिंग देगी गाजियाबाद की ये न्यू टाउनशिप!

पूर्वांचल में विकास का नया चैप्टर, 2000 करोड़ में बनेगी स्पोर्ट्स सिटी टाउनशिप

यूपी में होगा स्काउट एंड गाइड्स ‘जम्बूरी’, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन… हजारों युवा लेंगे ट्रेनिंग

क्या है ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद? कानपुर से भड़की चिंगारी अब देशभर में फैली; जानें पूरी कहानी