पश्चिमी UP में आज जमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में गिर सकती है बिजली; जानें अपने इलाके का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 21 जुलाई को पश्चिमी यूपी के 29 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. जबकि सहारनपुर और मुजफ्फरनगर समेत चार स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में भी बूंदा-बांदी हो सकती है. आईएमडी ने तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने को लेकर 20 जिलों में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

प्रयागराज में बारिश के बीच स्कूल जाते छात्र (फाइल फोटो) Image Credit: PTI

उत्तर प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बारिश का दौर बदस्तूर जारी है. वहीं अब दक्षिण-पश्चिम मानसून एक बार फिर से करवट ले रहा है. 24 जुलाई के आसपास बंगाल की खाडी में एक नया निम्न दवाब क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके कारण प्रदेश भर में फिर से झमाझम बारिश का अनुमान है. रविवार को भी कई हिस्सों में दिन भर बादल छाए रहें, और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को पश्चिमी यूपी में गरज के बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 21 जुलाई को पश्चिमी यूपी के 29 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. जबकि सहारनपुर और मुजफ्फरनगर समेत चार स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में भी बूंदा-बांदी हो सकती है. आईएमडी ने तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने को लेकर 20 जिलों में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, अब तक देवरिया और नोएडा समेत 49 जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है.

पश्चिमी यूपी के इन जिलों में आज बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, सहारनपुर, शामली, बिजनौर और मुजफ्फरनगर में लगभग सभी जगहों पर मध्यम से भारी होने का अनुमान है. वहीं, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुर,अमरोहा, नोरादाबाद और रामपुर में अनेक स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. जबकि नोएडा, मथुरा, आगरा, मैनपुरी, बरेली, अलीगढ़ और खीरी में कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं.

इस दौरान तेज हवाए चलेंगी और गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावनाएं हैं. आईएमडी ने इसे देखते हुए 20 जिलों में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुंदेलखंड, आगरा, अलीगढ़, रामपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और चित्रकुट शामिल है.

देवरिया और नोएडा में अब तक सबसे कम बारिश

मौसम विभाग के लखनऊ संभाग के मुताबिक, मानसून के आगमन यानी 1 जून से 20 जुलाई के बीच 10 जिलों में 60 प्रतिशत के ज्यादा बारिश हुई है. 16 ऐसे जिले हैं जहां समान्य से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. जबकि 49 जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है. सबसे ज्यादा 194% महोबा में, 175 ललितपुर, हमीरपुर 139 और बांदा 130 प्रतिशत बारिश के साथ चौथे स्थान पर है.

वहीं, देवरिया, नोएडा और कुशीनगर में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. तीनों जिलों में क्रमश: 94, 82 और 80 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इसके अलावा, गाजियाबाद, जौनपुर, बलिया, आजमगढ़, अमेठी, गोरखपुर, शामली, महाराजगंज, सीतापुर और रायबरेली में भी सामान्य से काफी न्यून दर्ज की गई. जबकि लखनऊ, अयोध्या, उन्नाव, कानपुर, मिर्जापुर और गाजीपुर में सामान्य बारिश हुई है