‘बुजुर्गों को गंगाजल से नहलाना चाहता हूं…’ 6 साल के बेटे संग हरिद्वार से कांवड़ लेकर चला ये शख्स
बागपत का रहने वाला एक शख्स अपने 6 साल के बेटे के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहा हैं. उनका कहना है कि वे न केवल भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे, बल्कि अपने 107 वर्षीय परदादा को भी गंगाजल से स्नान कराएंगे. उनकी इस आस्था की खूब चर्चा की जा रही है.

सावन के महीने में लोग अपने- अपने ढ़ंग से अपनी आस्था और परंपरा का निर्वाहन करते नजर आ रहे हैं. आस्था के इस संगम की अनोखी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. एक ऐसी ही कांवड़ यात्रा फिर से चर्चा में है. दरअसल बागपत जिले के लुहारी गांव का रहने वाला एक शख्स अपने 6 साल के बेटे को लेकर हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहा है.
इसकी तस्वारें भी सामने आई हैं. इसमें देखा जा सकता है कि एक बच्चा छोटी सी स्कूटी पर कांवड़ लेकर आ रहा है. अब इसे लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
वजह भी बताई
कांवड़ लाने वाले रामकेश का कहना है पहले वे ‘पूरा महादेव मंदिर’ में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. इसके बाद वे अपने पैतृक गांव लुहारी जाएंगे, जहां वे अपने परदादा और परदादी का भी गंगाजल से ‘जलाभिषेक’ करेंगे. उन्होंने बताया कि उनके परदादा की उम्र करीब 107 साल और परदादी की उम्र 96 साल है. उनकी इस पहल को उनके पारिवारिक संस्कारों से जोड़कर देखा जा रहा है.
रामकेश ने बताया कि ऐसा अपने बुजुर्गों के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना के लिए कर रहे हैं. इस यात्रा के जरिए वे अपने बेटे को भी इस परंपरा से जोड़ रहे हैं, जिससे अगली पीढ़ी भी इसे अपनाए और आगे बढ़ाए.
पहले भी दिख चुकीं हैं ऐसी तस्वीरें
पहले भी ऐसी कई तस्वारें सामने आ चुकी हैं, जो अनोखे अंदाज के चलते खासा चर्चा का विषय बनी रहीं. इनमें कोई अपने माता- पिता को कांवड़ के पलड़े में बैठाकर यात्रा कराता नजर आया तो कोई अपनी दादी को. इन सभी के अलग अंदाज के चलते इन्हें काफी सराहा भी जा रहा है.



