भागने का भी रास्ता नहीं मिलेगा… बिजली कटौती के खिलाफ धरने पर थे गांव वाले, तभी पहुंचे इंस्पेक्टर ने हड़काया
कानपुर के धरमंगदपुर गांव में चार दिनों से बिजली गुल होने के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा हड़काने का मामला सामने आया है. आरोप है कि इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को जबरन धरने से हटाने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी ने भी योगी सरकार की आलोचना की है.

कानपुर में बिजली कटौती के खिलाफ धरना दे रहे गांव वालों पर एक पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी वर्दी का खूब रौब झाड़ा. इंस्पेक्टर ने गांव वालों को हड़काते हुए कहा कि ‘भागने का भी मौका नहीं मिलेगा, बता दे रहा हूं’. इंस्पेक्टर के इस तरह से बात करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है.
मामला कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में धरमंगदपुर गांव का है. यहां चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. इस समस्या को लेकर गांव वालों ने बिजली विभाग के दफ्तरों में खूब चक्कर काटे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो बड़ी संख्या में लोग शनिवार की रात सचेंडी सब स्टेशन के बाहर धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों का आरोप है कि उनका धरना शांति पूर्वक चल रहा था, इसी दौरान मौके पर पहुंचे सचेंडी थाने के इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने उन्हें जबरन हटाने की कोशिश की.
इंस्पेक्टर के साथ हुई तीखी नोंक-झोंक
इस बात को लेकर ग्रामीणों और इंस्पेक्टर के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान इंस्पेक्टर ने गांव वालों को खूब धमकाया था. धरने में शामिल लोगों ने बताया कि इतनी गर्मी में बिजली कटौती की वजह से जन जीवन प्रभावित हो रहा है. उमस भरी गर्मी की वजह से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी हो रही है. यही नहीं, बिजली ना आने से पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई है. इस संबंध में लगातार शिकायत देने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी अनसुना कर रहे थे.
एसएसओ ने दर्ज कराया मुकदमा
इस समस्या को लेकर गांव के लोग धरने पर बैठे थे. धरना शांति पूर्वक चल रहा था, लेकिन इंस्पेक्टर बिष्ट की धमकी के बाद ग्रामीण भड़क गए. दरअसल इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को धमकाते हुए अपने साथ आए दरोगा को सब स्टेशन के अधिकारियों से तहरीर लेने का निर्देश दे दिया था. इसके बाद सचेंडी सब स्टेशन के एसएसओ रविंद्र सिंह ने पुलिस में तहरीर देते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ का आरोप लगा दिया.
सपा ने कसा व्यंग
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी ने एक्स प्लेटफार्म पर लिखा है कि “भाजपा सरकार में बिजली मांगना भी अपराध बन गया है. सचेंडी में जनता को धमकाने वाली पुलिस का रवैया शर्मनाक है.” उधर, एसीपी पनकी शिखर ने बताया कि सब स्टेशन के एसडीओ और एक्सईएन ने शिकायत दी थी. इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्जकर जांच कराई जा रही है.



