यूपी के 64 जिलों में बारिश, 11 में चलेगी ठंडी बयार; आज थम जाएगा मानसून तो क्या फिर मुश्किल बढ़ाएगी गर्मी?
उत्तर प्रदेश के 64 जिलों में आज बारिश का मौसम बना है. वहीं बाकी 11 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि इन जिलों में ठंडी हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कई दिनों से हो रही बारिश में आज से कमी आएगी और अगले चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद 8 सितंबर को एक बार फिर से बारिश की वापसी की संभावना है.

नोएडा-गाजियाबाद से लेकर राजधानी लखनऊ समेत समूचे उत्तर प्रदेश में चार दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. कई जिले एक बार फिर से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. गनीमत है कि आज ही इस परेशानी से काफी हद तक राहत मिल जाएगी. आज प्रदेश के 64 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट तो है, लेकिन किसी भी जिले में भारी बारिश की आशंका नहीं है. वहीं शेष 11 जिलों में आज मौसम सुहाना रहेगा. ठंडी हवाएं चलेंगी. इसके बाद अगले चार दिनों तक बारिश के कोई संकेत नहीं हैं.
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से मिले इनपुट के मुताबिक आज शाम को बारिश का दौर थमने के बाद एक बार फिर से मौसम में थोड़ी गर्मी बढ़ सकती है. वहीं वातावरण में आद्रता की वजह से लोगों को उमस से भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग की ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज के बाद अगले चार दिनों यानी 7 सितंबर तक पूरे प्रदेश में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. हालांकि इस दौरान प्रदेश के कुछेक इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है.
आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के 64 जिलों में बारिश होगी. इनमें से कुछ जिलों में बारिश के साथ बिजली भी कड़क सकती है. पश्चिमी यूपी में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और हमीरपुर आदि जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी यूपी में गाजीपुर, बनारस, सोनभद्र मिर्जापुर, प्रयागराज, आजमगढ़, जौनपुर और अयोध्या समेत कुछ जिलों में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश होने के आसार हैं. इसी प्रकार बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर आदि जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है.
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बारिश का पूरा जोर बुधवार तक रहेगा. इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आने लगेगी. गुरुवार को तो प्रदेश में इक्का-दुक्का स्थानों पर छिटपुट बारिश की ही स्थिति बनती जा रही है. वहीं शुक्रवार को प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बूंदाबांदी होने के संकेत हैं. यही स्थिति 6 और 7 सितंबर को भी रह सकती है. माना जा रहा है कि 8 सितंबर के बाद एक बार फिर बारिश लौटेगी, लेकिन बारिश की वह वापसी हल्की ठंड लेकर आ सकती है.