प्लॉट और फ्लैट लेने का सुनहरा मौका, UPAVP ने लॉन्च की 5 नई आवासीय योजनाएं; आवेदन शुरू

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (UPAVP) ने अयोध्या, झांसी, मेरठ, गाजियाबाद और लखनऊ में पांच नई आवासीय योजनाएं शुरू की हैं. इनमें कई श्रेणियों के आवासीय भूखंड और फ्लैट शामिल हैं. आवेदन 17 जुलाई से 17 अगस्त 2025 तक यूपीएवीपी की वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं.

UPAVP ने लॉन्च की पांच नई आवासीय योजनाएं (upavp.in)

उत्तर प्रदेश में अपना घर लेने का सपना जल्द साकार होने वाला है. यूपी आवास विकास परिषद (UPAVP) ने आवासीय सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए पांच शहरों में नई आवासीय योजनाओं की शुरुआत की है. ये योजनाएं अयोध्या, झांसी, गाजियाबाद, मेरठ और लखनऊ में शुरू की जाएंगी. आवेदन प्रक्रिया आज (17 जुलाई) से शुरू हो चुकी है, जो 17 अगस्त 2025 तक चलेगी.

आवास आयुक्त बलकार सिंह ने बताया कि इन योजनाओं के तहत कई श्रेणियों के भूखंड और फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे. इनमें अयोध्या की ग्रीन सिटी योजना, लखनऊ की अवध बिहार योजना, मेरठ की माधवपुरम और मंडोला बिहार योजना के तहत कई श्रेणियों के भूखंड और फ्लैट शामिल हैं. आवेदन यूपीएवीपी की आधिकारिक वेबसाइट www.upavp.in पर जाकर भर सकते हैं.

ग्रीन सिटी योजना में सबसे ज्यादा भूखंड उपलब्ध

आवास आयुक्त बलकार सिंह ने बताया कि अयोध्या की ग्रीन सिटी योजना में सबसे अधिक 312 आवासीय भूखंड उपलब्ध हैं, जिनमें 100 वर्ग मीटर के 108, 150 वर्ग मीटर और 200 वर्ग मीटर के 91 भूखंड शामिल हैं. वहीं, लखनऊ की अवध बिहार योजना में 58 भूखंड और मेरठ की माधवपुरम योजना में 25 से 63 वर्ग मीटर के 30 भूखंड उपलब्ध हैं.

इसके अलावा, मेरठ की मंडोला बिहार योजना में 226 बहुमंजलीय सेमीफिनिश फ्लैट्स उपलब्ध होंगे, जिनका क्षेत्रफल 60 वर्ग मीटर से लेकर 162 वर्ग मीटर तक है. इन फ्लैट्स के लिए आवेदन के समय कुल कीमत का 5 प्रतिशत शुल्क जमा करना होगा. इन योजनाओं का उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में किफायती और सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराना है.

अपने सपनों का घर पाने का एक सुनहरा अवसर

अपर आवास आयुक्त नीरज शुक्ला ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को उसकी आवश्यकता और बजट के अनुसार आवास मिले. इन योजनाओं के माध्यम से हम शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में आवासीय सुविधाओं को बढ़ावा दे रहे हैं.’ यह प्रदेश के मध्यम और निम्न-आय वर्ग के लोगों के लिए अपने सपनों का घर पाने का एक सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा.

आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए यूपीएवीपी ने ऑनलाइन पोर्टल को अपडेट किया है. इच्छुक आवेदक वेबसाइट पर जाकर योजनाओं की विस्तृत जानकारी, भूखंडों और फ्लैट्स की कीमत, पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया देख सकते हैं. आवेदन के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.